गाजियाबाद। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने सोशल मीडिया के जरिए शहरवासियों को अवगत कराया कि गाजियाबाद में जन सुविधाओं को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम चल रहा है, जो शहर को चहुंमुखी विकास की राह पर ले जाएंगी। डीएम ने बताया कि भोपुरा से टीला मोड़ तक 3 किलोमीटर सड़क का सुदृढ़ीकरण पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जा रहा है। मोहन नगर सड़क के लिए भी बजट जल्द पास होगा। लोनी में दिल्ली-सहारनपुर रोड के सुधार पर 32 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। साथ ही, 10.5 किलोमीटर नाले के निर्माण का प्रस्ताव आगे बढ़ रहा है।
हापुड़ चुंगी से दयानंद चौराहे तक 150 करोड़ रुपये की लागत से 1250 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनेगा, जिसकी जीडीए से सहमति मिल गई है। इससे ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी।धार्मिक महत्व के श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर कॉरिडोर का कार्य जल्द शुरू होगा। तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। खोड़ा क्षेत्र में जल संकट दूर करने के लिए जल निगम की डीपीआर तैयार है और कार्य शीघ्र शुरू होगा। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि सभी कार्य गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरे किए जाएंगे, जिससे गाजियाबादवासियों का जीवन स्तर ऊंचा उठेगा।

No Comments: