ग़ाज़ियाबाद: नगर आयुक्त ने अधिकारियों को बांटे प्रशस्ति पत्र
समस्त विभाग संयुक्त रूप से टीम के रूप में कार्य करें: नगर आयुक्त
गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा नगर निगम मुख्यालय पर सभी विभाग के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही टीम के साथ जनहित समस्याओं के समाधान में बेहतर कार्य करने के लिए प्रशंसा भी की गई।
मौके पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव, नरेंद्र कुमार चौधरी मुख्य अभियंता निर्माण, प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज, प्रभारी प्रकाश कामाख्या प्रसाद आनंद, संपत्ति प्रभारी पल्लवी सिंह, लेखाधिकारी जेपी सिंह, मुख्य नगर परीक्षक विवेक सिंह व अन्य टीम उपस्थित रही।
अतिथियों का आगमन हो या फिर महापर्व गाजियाबाद नगर निगम अधिकारी अहम भूमिका में बने रहते हैं, इसी क्रम को देखते हुए प्रधानमंत्री के आगमन के दिन व्यवस्थाओं को संभाले रखा गया। जिस पर नगर आयुक्त द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। नगर आयुक्त द्वारा सभी को इंदिरापुरम में विकास कार्यों को करने के लिए मोटिवेट भी किया गया तथा कम समय लगाते हुए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करते हुए विकास की लहर को रफ्तार देने के लिए निर्देश दिए गए।
प्रभारी उद्यान डॉ अनुज को शहर की सुंदरता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा, स्वच्छता के साथ-साथ सुंदरता को भी प्राथमिकता पर बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इंदिरापुरम में जोनल कार्यालय की व्यवस्था शीघ्र करने के लिए कार्य योजना बनाने के लिए कहा गया।
नगर आयुक्त द्वारा नए साल के अधिकारियों को डायरी तथा कैलेंडर भी बांटे गए। कार्य में समय सीमा का विशेष ध्यान रखने के लिए टीम को मोटिवेट भी किया गया।
No Comments: