Header advertisement

ग़ाज़ियाबाद: मोहर्रम के दृष्टिगत एसीपी कोतवाली ने की पीस कमेटी की बैठक

अराजकता फ़ैलाने का प्रयास किया तो होगी कड़ी कार्यवाही: रितेश त्रिपाठी

ग़ाज़ियाबाद: मोहर्रम के दृष्टिगत एसीपी कोतवाली ने की पीस कमेटी की बैठक

अराजकता फ़ैलाने का प्रयास किया तो होगी कड़ी कार्यवाही: रितेश त्रिपाठी

ग़ाज़ियाबाद। मोहर्रम को लेकर एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने शुक्रवार को नगर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक की। जिसमें कोतवाली क्षेत्र के धर्मगुरु,जुलूस से संबंधित व्यक्ति व संभ्रांतजन शामिल हुए।


बैठक के दौरान एसीपी ने कहा कि शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए मोहर्रम मनाएं। क्षेत्र के धर्मगुरु और संभ्रांतजन आगामी मोहर्रम के दौरान शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। ताजिया बनाने वाले रास्तों में बिजली के तारों को ध्यान में रखते हुए ताजिया बनाएं, जिससे कोई बाधा न आए और ताजिया तारों से लगने के कारण कोई अप्रिय घटना न हो।

उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था या व्यक्तिगत सुरक्षा प्रभावित हो।
एसीपी ने जुलूस के दौरान अनुशासन और शांति व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का हुड़दंग या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मोहर्रम से संबंधित किसी भी प्रकार का तलवार या हथियार नहीं लाया जाएगा। न ही किसी प्रकार से रूट में व्यवस्था में कोई बदलाव किया जाएगा।

सहायक पुलिस आयुक्त रितेश त्रिपाठी ने बताया कि बीटवार पुलिस आरक्षी की ड्यूटी लगायी गयी है, जो हर ताजियादार से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त करायेंगे।  किसी भी समस्या या परेशानी की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। अराजकता फैलाने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होगी।

बैठक में नगर कोतवाल अनुराग शर्मा, रमेशानंद गिरी महाराज, वरिष्ठ समाजसेवी हाजी चमन,वरिष्ठ समाजसेवी नईम इक़बाल, वार्ड 95 पूर्व पार्षद मोहम्मद ज़ाकिर अली सैफी, डिजिटल वॉलिंटियर कोऑर्डिनेटर तनुज गंभीर, वार्ड-88 पार्षद नीरज गोयल, संजीव मित्तल, राकेश स्वामी, याहया कुरैशी आदि के अलावा मोहर्रम कमेटी व अखाड़े से संबंधित लोग भी उपस्थित रहे।

Next Post

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *