गाजियाबाद। नगर निगम नगर आयुक्त के कुशल नेतृत्व में मस्जिदों तथा मंदिरों के बाहर व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तैयारी में लगा हुआ है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा नवरात्रि महोत्सव के शुभारंभ तथा रमजान के सफल समापन के बाद ईद उल फितर की तैयारी के लिए मस्जिदों व मंदिरों पर विशेष सफाई अभियान चलाई जाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा सफाई के उपरांत पानी का छिड़काव मार्गो में करने के लिए कहा गया। नगर आयुक्त द्वारा प्रकाश विभाग को विशेष रूप से सभी लाइट सुचारू करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में निर्माण विभाग मंदिर तथा मस्जिद की ओर जाने वाले मार्ग को व्यवस्थित रखें निर्देश दिए गए।अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव तथा अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार को ईद उल फितर तथा नवरात्रि की तैयारी की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए, धार्मिक स्थलों पर निरीक्षण करने को कहा गया।
नगर निगम शहर हित में लगातार प्रमुख त्योहारों पर भव्य तैयारी में रहता है, जिसमें जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग निगम को मिल रहा है। प्रमुख धार्मिक स्थलों के साथ-साथ आंतरिक वार्डों में भी सफाई व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था तथा प्रकाश व्यवस्था को मुख्य रूप से सुदृढ़ करने के निर्देश नगर आयुक्त द्वारा टीम को दिए गए हैं। विभागीय अधिकारियों को मॉनिटरिंग प्रबल रखने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग को आवश्यकता को देखते हुए डस्टबिन की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, सफाई मित्रों की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।
नगर आयुक्त द्वारा शहर वासियों से भव्य आयोजनों में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने हेतु अपील की गई है। जिसमें भंडारों, धार्मिक अनुष्ठानों तथा अन्य कार्यक्रमों को स्वच्छता के साथ आयोजित करने के लिए कहा गया है।
No Comments: