गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के सख्त निर्देशों के बाद गाजियाबाद नगर निगम ने वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए पूरे शहर में बड़े पैमाने पर पानी का छिड़काव अभियान शुरू कर रखा है। धूल और प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एंटी-स्मॉग गन और वॉटर टैंकरों की मदद से दिन-रात लगातार छिड़काव किया जा रहा है।
यह अभियान यूपी गेट लिंक रोड, आनंद विहार बस अड्डा, कनवानी पुलिया, इंदिरापुरम क्षेत्र, भोपुरा, मोहन नगर चौराहा, हापुड़ चुंगी, मेरठ रोड तिराहा, राजनगर एक्सटेंशन, रोटरी गोल चक्कर, गोविंदपुरम, सेक्टर-23 संजय नगर, विवेकानंद नगर कट, लाल कुआं समेत शहर के सभी प्रमुख मार्गों और चौराहों पर चलाया जा रहा है।
नगर निगम के पांचों जोन में मशीनों से सड़कों के साथ-साथ ग्रीन बेल्ट, साइड पटरी और डिवाइडर पर भी पानी का छिड़काव हो रहा है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नगर आयुक्त ने रात में भी अधिकारियों की मॉनिटरिंग बढ़ाने के आदेश दिए हैं, जिसके चलते टीमें देर रात तक सक्रिय हैं।

अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक शहर की हवा में स्थायी सुधार न दिखाई दे। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि निर्माण कार्यों में धूल न उड़ने दें और वाहनों का प्रदूषण प्रमाण-पत्र जरूर चेक करवाएं।वायु गुणवत्ता सुधारने की यह मुहिम गाजियाबादवासियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है।

No Comments: