ग़ाज़ियाबाद। न्यू हिंडन विहार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में बुधवार को स्वस्थ नारी, समृद्ध परिवार कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू की गई, जिसका उद्देश्य महिलाओं का स्वास्थ्य सुधारना और परिवारों को समृद्ध करना है।
इसके तहत सभी महिलाओं की हिमोग्लोबिन, रक्तचाप और शुगर जांच की गई। मरीजों को चीनी व तेल कम खाने की सलाह दी गई। साथ ही, स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई।
मरीजों के आभा आईडी बनाए गए, जो आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का हिस्सा हैं। टीबी की संवेदनशील आबादी की स्क्रीनिंग भी की गई ताकि समय पर निदान और उपचार हो सके।
यह कार्यक्रम महिलाओं के स्वास्थ्य और जागरूकता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण रहा। स्थानीय समुदाय ने इसकी सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजन की मांग की।
No Comments: