क़र्ज़ के पैसे से घी पी रही है हरियाणा सरकार: आफ़ताब अहमद
नूंह। कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को निराशाजनक व हरियाणावासियों की जरूरत व उम्मीदों के विपरीत बताया है। आफताब अहमद ने कहा कि ढेरों ऐसी परियोजनाएं हैं, जो कई सालों से बजट में शामिल की जाती हैं, लेकिन उन पर कोई काम नहीं हुआ। इस बार फिर उन्हें शामिल किया गया है, जो एक छलावा है। उन्होंने कहा कि 2023 आ गया, लेकिन किसान की आय दौगुनी नहीं हुई, बल्कि महंगाई व जीएसटी के कारण लागत डबल हो गई है। बजट में इसके लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है।
नूंह विधायक आफताब अहमद ने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण गृहणियों को घर चलाना दुर्लभ हो रहा है, लेकिन हरियाणा सरकार ने इसमें कोई राहत नहीं दी है, जबकि पडोस के राज्य राजस्थान में मात्र 500 रुपए का गैस सिलेंडर वहां की सरकार दे रही है। ये बजट किसान, मजदूर, कर्मचारी, छोटा व्यापारी, ग्रामीण, शहरी, गरीब, मध्यम वर्ग, युवा और गृहणी विरोधी है।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, क्रषि के क्षेत्र में बजट नाकाफ़ी है जबकि शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती में प्रदेश की हालत बद से बदतर है। प्रदेश के लोगों को सुख सुविधाएं प्रदान करने की बजाय उन्हें कर्ज से लादा जा रहा है और हरियाणा सरकार कर्ज के पैसे से घी पी रही है।