Header advertisement

नूंह में आफताब को समर्थन, जाकिर को झटका, समर्थक भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल

नूंह में आफताब को समर्थन, जाकिर को झटका, समर्थक भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल


नूंह। शुक्रवार को नूंह विधानसभा के रिठौडा गांव में भाजपा प्रत्याशी रहे जाकिर हुसैन के दर्जनों समर्थकों ने कांग्रेस के विधायक आफताब अहमद का दामन थाम लिया और भाजपा को अलविदा कह दिया। विधायक आफताब अहमद को लगातार मिल रहे समर्थन से  उनकी स्थिति बेहद मजबूत दिख रही है।

कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद ने कहा कि जो लोग भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं उनका स्वागत है, उनके मान सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नौ सालों में विकास हुआ था, जिला बनाने से लेकर मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, कई महिला कॉलेज, कई बहुतकनीकी संस्थान,  आईटीआई, कस्तूरबा गांधी विधालय,
कोटला झील, राजीव गांधी रैनीवैल योजना, बादली परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए, लघु सचिवालय नूंह, मेवात कैनाल, रोजगार के साधन, किसानों की कर्ज माफी, बीपीएल प्लाट, कई बस अड्डे आदि बनाए गए थे।

विधायक आफताब अहमद ने कहा भाजपा सरकार के नौ साल में मेवात को विकास कार्य नहीं बल्कि दंगो की आग में झोंका गया है, आपसी भाईचारे को तोड़ने की कोशिश हुई। निर्दोष लोगों को जेल में डाला गया, गरीब मजदूर बेकसूर लोगों के घर दुकान  और रेहडी खोखे तोडे गए। जबकि भाजपा नेता लोगों के लिए न्याय के बजाय कांग्रेस नेताओं की गिरफ़्तारी की मांग कर रहा था।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि आज जो नेता सरकार में बैठे मलाई खा रहे हैं वो मेवात व आवाम से मुंह फेर चुके हैं। वो सरकार से अपने निजी विकास व फायदे की लड़ाई लड रहे हैं।

इन्होंने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा:
वसीम, अब्दुल, ज़फर, रसीद उर्फ चुग्गा, हन्नान, इसाक, हिदायत, हारून, आजाद, सलीम, नसीम, मुस्तकीम, नदीम, आलम, एहसान, सद्दाम, साहिल, वारिस, महमूद, लल्लू सहित कई दर्जन लोग भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए।

पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस परिवार में शामिल हुए लोगों की पहल बहुत अच्छी है क्योंकि मेवात के भाईचारे को बचाने व विकास को शुरु कराने के लिए भाजपा का सफाया जरुरी है। कांग्रेस सरकार बनने पर नौ साल से रुका हुआ विकास का पहिया फिर चालू किया जाएगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *