भारी बारिश के बीच आफताब अहमद ने सिंचाई विभाग के एक्सईएन और अन्य अधिकारियों की बुलाई बैठक

नूंह। कांग्रेस विधायक दल उप नेता व  नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने भारी बारिश के बीच सिंचाई विभाग के एक्सईएन मुकुल कथूरिया सहित अन्य अधिकारियों की नूंह के सर्किट हाउस में बैठक ली और पानी निकासी व जन जीवन सामान्य करने के लिए दिशा निर्देश दिए। पीसीसी सदस्य महताब अहमद व जूनियर इंजीनियर आरिश व तारिक अनवर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
विधायक आफताब अहमद ने सिंचाई अधिकारियों से कहा कि पहले भी सिंचाई विभाग के आंकडे के अनुसार 207 एम एम बारिश हुई थी जिससे फसल व आम जीवन काफी प्रभावित हुआ था, अब फिर बीते लगभग 48 घंटों में 90 एम एम बारिश हो चुकी है जिससे अगली फसल की संभावनाएं क्षीण हो गई हैं। किसान के लिए ये वक्त बहुत मुश्किल भरा है और भाजपा जजपा सरकार का रवैया उससे भी दर्दनाक।
विधायक आफताब अहमद ने बताया कि पिछले समय जब बरसात हुई थी तो उन्होंने जिला उपायुक्त अजय कुमार आईएएस सहित सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात चीत कर शाहपुर नंगली, ढेंकली, उजीना, चंदेनी, सूडाका, देवला नंगली, जयसिंह पुर, गांगोली,  आकेंडा, किरा, बस स्टैंड नूंह,  बिजली विभाग नूंह,  खेडला, सुलतापुर,  बीबीपुर,  क्लिंजर से पानी निकासी का कार्य शुरू कराया था। कई जगह पंचायत विभाग ने भी पानी निकासी का कार्य शुरू कराया था लेकिन किसान को ना मुआवजा मिला बल्कि एक साल पुराना मुआवजा अभी लंबित है।


विधायक आफताब अहमद ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि इंजन व मोटर लगाकर जल निकासी तेज गति से की जाए,  किसानों को हुए फसल नुकसान का आंकलन करने का कार्य तेजी से किया जाए और मुआवजे की प्रक्रिया को तेज किया जाए।  उन्होनें अंदेशा व्यक्त करते हुए कहा कि अगर पानी निकासी जल्द नहीं किया गया तो डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारी जन्म लेंगी।
आफताब अहमद ने कहा कि इलाके में काफी पानी भर गया है, आकेंडा गांव में रिंग बांध के अंदर लगभग 50 घरों में पानी ज्यादा घुस गया है। शाह चौखा हैड पर भी पानी अधिक इकट्ठा  हो गया है, सभी ड्रैनों में पानी ज्यादा है और कई गांवों में सडक से उपर बह रहा है। हालात चिंताजनक है, इसलिए प्रशासन को बुलाकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।
सीएलपी उप नेता आफताब अहमद ने कहा कि अधिकारी और विभाग युद्ध स्तर पर जल निकासी व व्यवस्था सुधार के कार्य तेजी से करें। किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कब्रिस्तान व गांवों से पानी निकासी, खेतों के साथ प्राथमिकता पर किया जाए।
आफताब अहमद ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि पानी निकासी के बडे प्रयास किए जाएं और किसानों के लिए विशेष गिरदावरी व मुआवजा देने का कार्य बिना विलंब किया जाए।
अधिकारियों ने विधायक आफताब अहमद को आश्वस्त किया कि तेज गति से प्राथमिकता पर राहत कार्य किया जाएगा। किसानों व आमजन के लिए हरसंभव प्रयास करके काम किया जाएगा।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here