हरियाणा : हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता नूह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने नूह में गांधी जयंती पर किसान मजदूर बचाओ दिवस पर किसानों के धरना प्रदर्शन का नेतृत्व किया, जिसमें तीन नए कृषि विधेयकों का विरोध किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिलों की कॉपी जलाकर व गांधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन करके बीजेपी सरकार को कड़ा संदेश देने की कोशिश की है। हाथरस पीड़िता के न्याय के लिए भी लोगों ने नारेबाजी की।
सीएलपी उप नेता आफताब अहमद व पीसीसी सदस्य महताब अहमद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पहले गांधी पार्क पहुंचे जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को खिराजे अकीदत पेश की गई। आफताब अहमद ने कहा कि देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व गांधी की विचारधारा को मानता है और उससे प्रेरणा लेता है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सिद्धांत किसानों व जवानों की बेहतरी के लिए जाने जाते हैं लेकिन आज देश का दुर्भाग्य ही है कि सत्ता में बैठे कुछ लोग आज इन दोनों महापुरुषों के विचारों को कुचलने का काम कर रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है और निंदनीय भी।
नूह विधायक आफताब अहमद ने राहुल गांधी के साथ बीजेपी की यूपी सरकार द्वारा दुर्व्यवहार व गिरफ्तार करने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गरीब की बस आज एक ही आवाज है और वो है राहुल गांधी, उसी आवाज को बीजेपी दबाने की नाकाम कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि एक पीड़ित परिवार के गम को बांटने वालों पर तो बीजेपी करवाई कर रही है लेकिन दोषियों को बचाने में जुटी है।
सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि आज किसान-मजदूर और मेहनतकशों के सबसे बड़े हमदर्द, महात्मा गांधी जी की जयंती है, गांधी जी कहते थे कि भारत की आत्मा भारत के गांव, खेत और खलिहान में बसती है। लेकिन खेती करने वाले मजदूर कृषि विरोधी तीनों काले कानूनों के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं और बीजेपी सरकार आंख, कान, नाक बंद करके बैठी है।
आफताब अहमद ने कहा कि अपना खून पसीना देकर देश के लिए अनाज उगाने वाले अन्नदाता किसान को मोदी सरकार खून के आंसू रुला रही है।
कोरोना महामारी के दौरान हम सबने सरकार से मांग की थी कि हर जरूरतमंद देशवासी को मुफ्त में अनाज मिलना चाहिए, तो क्या हमारे किसान भाइयों के बगैर ये संभव था कि हम करोड़ों लोगों के लिए दो वक्त के भोजन का प्रबंध कर सकते थे, लेकिन मोदी सरकार अन्याय पर अन्याय कर रही है जिसे हम बिल्कुल नहीं सहेंगे। आफताब अहमद ने हाथरस पीड़िता के लिए न्याय की मांग को दोहराते हुए कहा कि बीजेपी सरकार पीड़िता व न्याय मांगने वालों को परेशान करने के बजाय दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने कहा कि पूरी हरियाणा कांग्रेस किसान के साथ खड़ी है, तीनों बिलों को कांग्रेस सरकार बनने पर कतई लागू नहीं किया जायगा।