
रामपुर(मो. शाह नबी)
स्वार टांडा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आज़म खान की बिना अनुमति के उनके फैन क्लब की आईडी चलाने वालों के विरुद्ध समाजवादी पार्टी के रामपुर जिलाध्यक्ष ने थाने में तहरीर दी है।
जिलाध्यक्ष रामपुर अखलेश कुमार ने सिविल लाइन थाने में दी तहरीर में बताया कि स्वार टाण्डा क्षेत्र के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां पिछले 15 महीनों से अब तक जेल में हैं। इस समय वो कोविड संक्रमित होने के कारण मेदान्ता अस्पताल लखनऊ में हैं। कुछ लोग अब्दुल्ला आजम खां के फैन्स क्लब नामक फेसबुक अकाउन्ट बनाकर फेसबुक पर भ्रामक कन्टेन्टस पोस्ट कर रहे हैं। जबकि उक्त फेसबुक अकाउन्ट बनाने अथवा उसे चलाने की कोई अब्दुल्ला आजम खां, मौ० आजम खां, तज़ीन फ़ातिमा अथवा उनके परिवार के सदस्यों द्वारा नही दी गयी है। इसके अलावा अब्दुल्ला आजम खां का कोई भी पर्सनल फैसबुक एकाउन्ट नही है।

अखलेश बताया 2 जून को उपरोक्त अब्दुल्ला आजम खां फैन्स क्लब अकाउन्ट से एक पोस्ट वायरल हुई जिससे यह भ्रम पैदा होता है जैसे स्वयं अब्दुल्ला आजम खां कथित एकाउन्ट को ऑपरेट कर रहे हैं तथा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की खैरियत मालूम कर रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों में उपरोक्त अब्दुल्ला आजम खां फैन्स क्लब संचालित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही किया जाना एवं फेसबुक अकाउन्ट को तुरन्त बंद करवाया जाना आवश्यक है। इसलिये इस अकाउंट को तुरन्त बन्द कराते हुये,अकाउंट संचालित करने वालों पर क़ानूनी कार्यवाई की जाये।

 
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
        
No Comments: