केन्द्र सरकार ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए राष्ट्रव्यापी मुफ्त टीका अभियान शुरू किया

नई दिल्ली
केन्‍द्र सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड वैक्‍सीन मुफ्त उपलब्‍ध कराने के लिए आज से अभियान शुरू किया है। इसका उद्देश्‍य कोविड टीकाकरण अभियान को मजबूती देना और आगे बढ़ाना है। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग किसी भी सरकारी टीकाकरण केन्‍द्र पर मुफ्त में टीका लगवा सकते हैं।

केन्‍द्र सरकार कुल टीका उत्‍पादन का 75 प्रतिशत टीका खरीदेगी और राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को मुफ्त उपलब्‍ध करायेगी। किसी भी राज्‍य सरकार को वैक्‍सीन के लिए कोई धनराशि खर्च नहीं करनी होगी। सभी सरकारी और निजी टीकाकरण केन्‍द्रों पर पंजीकरण की सुविधा होगी। अब कोविन एप्प पर पहले से पंजीकरण कराना अनिवार्य नहीं होगा। राज्‍य कॉमन सर्विस सेंटर और कॉल सेंटरों की सहायता से नागरिकों के लिए टीके का स्‍लॉट बुक करने में मदद कर सकते हैं।
 
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्‍ली में डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल जाकर टीकाकरण अभियान का जायजा लिया। केन्‍द्रीय पैट्रोलियम और इस्‍पात मंत्री धमेन्‍द्र प्रधान ने नई दिल्‍ली में सरोजनी नगर सी.जी.एच.एस. डिस्‍पेंसरी में मुफ्त टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया।
 
राजधानी दिल्‍ली में टीके की दूसरी डोज ले चुकी एक युवा लाभार्थी ने आकाशवाणी से बातचीत में केन्‍द्र के टीकाकरण अभियान की सराहना की और प्रधानमंत्री को धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों से आग्रह किया कि वे जल्‍द से जल्‍द टीका लगवाकर कोरोना महामारी के खिलाफ संघर्ष में सहयोग करें।
 
इसी महीने की शुरूआत में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मौजूदा टीकाकरण अभियान का जिम्‍मा लेने की घोषणा की थी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इसका उद्देश्‍य इस साल के अंत तक सभी नागरिकों को कोरोना रोधी टीका लगाकर संक्रमण से मुक्‍त कराना है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here