दिलीप कुमार की तबियत बिगड़ी,सायरा बानों ने की दुआ की दरख़्वास्त,

मुंबई
तबियत बिगड़ने के बाद दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साँस लेने में परेशानी होने के कारण 98 वर्षीय दिलीप कुमार को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। दिग्गज अभिनेता की पत्नी ने उनके स्वास्थ्य के लिए दुआ की अपील की है।
सब जानते हैं कि सायरा बानो दिलीप कुमार का बेहद ख़्याल रखती हैं। इन दोनों की तस्वीरें इनके आपसी मुहब्बत की गवाही देती हैं।


सायरा बानो ने दिलीप कुमार को अस्पताल में दाखिल करने को लेकर जानकारी देते हुए कहा, “दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और इसी के चलते उन्हें आज सुबह 8.30 बजे खार के हिंदूजा अस्पताल में दाखिल कराया गया। यह एक नॉन कोविड अस्पताल है। नितिन गोखले की देखरेख में दिलीप कुमार के सारे टेस्ट किये जा रहे हैं और उनका इलाज चल रहा है। आप सभी उनके लिए दुआ करें कि वो जल्द ठीक हो जाएं।”

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App


हालाँकि दिसंबर 2020 से दिलीप कुमार की सेहत नासाज चल रही है। अब उन्हें कुछ दिन से सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इसलिए उन्हें भर्ती कराया गया है। वह बहुत कमजोर हो गए हैं और उनकी इम्यूनिटी भी कम है।


पिछले महीने भी दिलीप कुमार को इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब उन्हें रूटीन चेकअप के लिए भर्ती किया गया था। हालांकि, टेस्ट होने के बाद उन्हें जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।
गत वर्ष मार्च से ही दिलीप कुमार और सायरा बानो कोरोना वायरस को देखते हुए तमाम एहतियात बरत रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपने सभी फैंस से घर पर रहने की गुजारिश की थी।
आपको बता दें कि पिछले साल दिलीप कुमार के दो छोटे भाइयों असलम खान (88) और एहसान खान (90) का कोविड-19 के कारण निधन हो गया था।

दिलीप कुमार के बारे में चंद बातें

ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान में हुआ था और उनका पहला नाम यूसुफ खान था। बाद में उन्हें पर्दे पर दिलीप कुमार के नाम से शोहरत मिली। एक्टर ने अपना नाम एक प्रेड्यूसर के कहने पर बदला था, जिसके बाद उन्हें स्क्रीन पर दिलीप कुमार के नाम से लोग जानने लगे।
उन्हें 8 बार फिल्मफेयर से नवाजा गया था। साल 1991 में दिलीप कुमार को पद्मभूषण सम्मान दिया गया था। साल 1994 में दिलीप को दादा साहब फाल्के सम्मान से नवाजा गया था। दिलीप कुमार साल 2000 से 2006 तक राज्यसभा के सदस्य मनोनीत किए गए थे।
11 अक्टूबर 1966 को उन्होंने 25 साल की सायरा बानो से शादी की थी, उस वक्त दिलीप की उम्र 44 साल की थी। दिलीप कुमार अपने जमाने के मोस्ट एलिजिबल बैचलर के रूप में जाने जाते थे।

दिलीप कुमार और सायरा बानों की मुहब्बत को बयान करती कुछ तस्वीरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here