प्रतिबंधित जानवरों की क़ुर्बानी न करें मुसलमान: शहर इमाम
ग़ाज़ियाबाद(शमशाद रज़ा अंसारी)
शहर इमाम मुफ़्ती ज़मीर बेग क़ासमी ने ईद के त्योहार को लेकर मुसलमानों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि ईद-उल-जुहा यानी बकरा ईद 21 जुलाई को मनाई जाएगी। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए हम लोगों को सादगी के साथ ईद मनानी है। ईद उल जुहा की नमाज में भीड़ एकत्रित न करें, मस्जिदों के अंदर सीमित संख्या में जायें, मस्जिद में भीड़ होने पर घर में ही ईद की नमाज अदा करें। अगर ईद की नमाज पढ़ने का मौका न मिले तो चाश्त की दो दो रकाअत घर पर पढ़ लें। प्रतिबंधित जानवरों की क़ुर्बानी न करें। जो तरीका हमारे यहां चला आ रहा है, उसी तरीके पर क़ुर्बानी अदा करें। साफ सफाई का पूरा ख्याल रखें। क़ुर्बानी के जानवर से निकलने वाली गंदगी को कट्टे के अंदर बंद करके नगर निगम की गाड़ी के अंदर डाल दें। अगर किसी को बिजली पानी की परेशानी हो तो प्रशासन को सूचित करें। शहर इमाम ने उम्मीद जताई है कि सभी के द्वारा इन निर्देशों का पालन किया जायेगा।
शहर इमाम ने ईद की मुबारकबाद देते हुए शहर क़ाज़ी और ईदगाह कमेटी की तरफ से भी सभी को ईद की मुबारकबाद दी है।