राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मेवात को निजी कोष से 6 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भेंट किए
हरियाणा
हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उपनेता एंव विधायक नूह चौधरी आफताब अहमद, पुन्हाना विधायक चौधरी मौहम्मद इल्यास, पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद और फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान के अनुज भाई आबिद खान ने ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर को अल-आफिया हॉस्पिटल मांडीखेड़ा में सिविल सर्जन नूह को भेंट किये। 2 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अल-आफिया हॉस्पिटल मांडीखेड़ा, 2 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर CHC फिरोजपुर झिरका व 2 CHC पुन्हाना को दिए।
फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान आइसोलेशन में होने के कारण वितरण ने शामिल नही हो सके।
सांसद दीपेंद्र कोरोना संकट के समय में प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में सभी जरूरतमंद लोगों की अपने साथियों के साथ लगातार मदद कर रहे है, सांसद दीपेंद्र हुड्डा पूरे प्रदेश में निजी कोष से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भेंट कर रहे है जिसके मुताबिक अभी तक 85 कंसेंटेटर प्रदेश की विभिन्न CHC और सरकारी हॉस्पिटल में भेट कर चुके हैं।
बीती 13 मई को विधायक चौधरी आफताब अहमद ने सिविल हॉस्पिटल नूह में 10 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, 400 इंजेक्शन, N95 मास्क सहित अन्य उपकरण निजी कोष से भेंट किए थे।
इस दौरान समाज सेवी आसिफ अली चंदैनी, चेयरमैन अरशद टाई, शाहिद हुसैन, नसीम अहमद पूर्व पार्षद, हाकम सहित यूथ कांग्रेस के साथी मौजूद रहे।