विश्वकर्मा समाज के लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की,मनोज यादव ने कहा पार्टी को मिलेगा बल

लखनऊ
प्रदेशभर से आए विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधियों ने अपने संगठन ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा के साथ रामनगर बनारस की चेयरमैन रेखा शर्मा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, उपाध्यक्ष विश्वविजय, संगठन सचिव अनिल यादव और पिछड़ा वर्ग विभाग के चेयरमैन मनोज यादव के समक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर पिछड़ा वर्ग विभाग के चेयरमैन मनोज यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग समाज से जुड़ी कई बिरादरियों समाज के नेता संपर्क में हैं, जो जल्द ही प्रदेश कांग्रेस जॉइन करेंगे। मनोज यादव ने सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी पिछड़े वर्ग के लोगों का पार्टी में स्वागत किया और बधाई दी। मनोज यादव ने विश्वकर्मा समाज के लोगो को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस परिवार में आये नए लोगो को आगामी चुनाव में भागेदारी मिलेगी। कांग्रेस होने वाले चुनाव में दलितों पिछड़े युवाओं को पार्टी बैनर से चुनाव लड़ाएगी। उन्होंने कहा उम्मीद है कि आप लोगों के आने से पार्टी को बहुत मजबूती और बल मिलेगा।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here