अंधाधुंध बिजली कटौती और चैकिंग के नाम पर जनता के उत्पीड़न को लेकर उच्चाधिकारियों से मिलेगा सपा का प्रतिनिधिमंडल

रामपुर(मो. शाह नबी)
रामपुर शहर में अघोषित बिजली कटौती को लेकर समाजवादी पार्टी ने रोष जताया है। शहर विधायक डॉ तज़ीन फ़ातिमा ने भी विद्युत विभाग द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न को अन्याय बताते हुये अफ़सोस जाहिर किया है।
सपा सांसद आज़म खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान शानू ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि रामपुर में अंधाधुंध बिजली कटौती और चैकिंग कर जनता का उत्पीड़न किया जा रहा है। 24 घण्टे में मात्र 4 से 5 घण्टे बिजली देकर और असमय घरों में घुसकर चैकिंग के नाम पर जनता को परेशान किया जा रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App


फसाहत शानू ने कहा कि शहर की जनता के साथ बिजली विभाग द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न पर शहर विधायिका डॉ तज़ीन फातिमा ने भी अफसोस जताते हुए कहा कि पिछले 2 सालों से जनता कोरोना महामारी के संकट से घिरी है। लॉकडाउन व कर्फ्यू से जनता वैसे ही रोज़गार को लेकर परेशान है। ऐसे में बिजली की कटौती और चैकिंग करना आवाम का उत्पीड़न और अन्याय है। उन्होंने कहा कि सपा नेता सांसद आज़म खान के सत्ता में रहते 24 घण्टे बिजली मिली। किसी भी तरह की चैकिंग के नाम पर जनता का उत्पीड़न नही हुआ। आख़िर किसके आदेश पर बिना शेड्यूल बिजली कटौती और चैकिंग की जा रही है। जनता के साथ इस तरह का व्यवहार अत्यंत दुख का विषय है। इसमें प्रशासन को दख़ल देकर जनता की पीड़ा को समझते हुए जनता के उत्पीड़न को रोकने के लिए आगे आना चाहिए।


शानू ने बताया कि जल्द ही बिजली विभाग की हठधर्मिता और मनमानी को लेकर सपा का प्रतिनिधिमंडल उच्च अधिकारियों से मुलाक़ात करेगा। ताकि कोरोना महामारी के संकट से जूझती जनता कहीं बिजली विभाग की करतूतों को लेकर सड़को पर उतरने को मजबूर न हो जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here