Header advertisement

अनलॉक दिल्ली: ऑड-ईवन फार्मूले से खुलेंगे बाजार,मेट्रो भी होगी शुरू

अनलॉक दिल्ली: ऑड-ईवन फार्मूले से खुलेंगे बाजार,मेट्रो भी होगी शुरू

नई दिल्ली
एक महीने से अधिक समय से लॉकडाउन की मार झेल रहे दिल्लीवासियों को राहत मिलनी शुरू हो गयी है। पिछले सप्ताह राहत देने के शुरुआत करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कर्फ्यू में थोड़ी और राहत देने का ऐलान किया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि लॉकडाउन तो 7 जून से आगे भी एक सप्ताह के लिए जारी रहेगा, लेकिन बाजार खुलेंगे और दिल्ली मेट्रो का संचालन भी शुरू होगा।
शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले अब कम हो गए हैं, संक्रमण दर पिछले कुछ दिनों से एक फीसद से नीचे है। ऐसे में बाजार से जुड़े संगठन बाजार खोले जाने के पक्ष में हैं। तमाम प्रस्ताव उनके पास आए हैं कि सख्त नियमों के साथ बाजार खोले जाने की अनुमति दी जाए। दिल्ली के बाजार एक माह से अधिक समय से बंद हैं। सोमवार सुबह पांच बजे लॉकडाउन समाप्त हाे रहा है। इससे पहले शनिवार को एलजी के नेतृत्व में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई। इसमें तय हुआ है कि बाजारों व माल को सख्त नियमों के साथ खोला जाएगा। आधी दुकानें एक दिन और आधी दुकानें दूसरे दिन खुलेंगी। बाजार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक ही खुलेंगे। इसके बाद नाइट कर्फ्यू लागू हो जाएगा।
7 जून से ऑड तारीख 3,6,9 के दिन ऑड नंबर की दुकानें और ईवन तारीख 2,4,6 तारीख के दिन ईवन नंबर की दुकानें खुलेंगी। यह ईवन नंबर दुकान के एमसीडी में रजिस्टर्ड नंबर के आधार पर तय किया जाएगा। लेकिन इसमें सबसे बड़ी असमंजस की स्थिति यह भी है कि दिल्ली में बहुत सारी दुकानें एमसीडी में रजिस्टर्ड नहीं हैं। यहां तक कि दिल्ली के करोल बाग जैसे बाजार में एक दुकान के दो नंबर हैं। तो ऐसे में उस दुकानदार के लिए यह असमंजस की स्थिति है कि वह अपनी दुकान ऑड वाले दिन खोलें या फिर ईवन वाले दिन। दिल्ली के कई दुकानदारों का कहना है कि ऑड-ईवन के आधार पर पहले भी दुकान खोलने का आदेश जारी किया गया था और स्थिति बराबर परेशानी का सबब बनी रही थी। ऐसे में एक बार फिर ऑड ईवन फार्मूला अपनाया गया है। सोमवार को खुलने वाले बाजार में किस तरीके की स्थिति होगी वह भी दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब है। यहां पर दुकानदारों के साथ-साथ खरीददारों के लिए सबसे ज्यादा परेशानी खड़ी होने वाली है। क्योंकि जब लोग बाजार में खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं तो उन्हें पता नहीं होता कि जिस दुकान से उन्हें खरीददारी करनी है, वह ऑड नंबर की है या फिर ईवन नंबर की है। मान लीजिए किसी को अपना घर बनवाने के लिए सीमेंट, ईंट, सरिया खरीदना है तो उसे पहले बाजार में जाकर यह देखना होगा कि आज इन सब चीजों की दुकानें ऑड ईवन के आधार पर खुली हुई है या फिर बंद है या फिर उसे दुकानदार को फोन कर  कंफर्म करना होगा। लेकिन सभी दुकानदारों के नंबर खरीददारों के पास नहीं होते हैं तो सबसे ज्यादा खामियाजा यहां पर खरीदारों का होगा।
सोमवार से दिल्ली में खुलने वाले बाजार को लेकर एरिया का डीएम लोकल मार्केट एसोसिएशन और पुलिस मिलकर तय करेंगी कि किस आधार पर बाजार खोले जाएं। फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है क्योंकि आज ही ऑर्डर पास किया गया है। अब आगे इसे कैसे लागू किया जाएगा यह उस एरिया के डीएम पर निर्भर करता है।
अरविंद केजरीवाल ने यह भी एलान किया कि सोमवार से दफ्तर खोले जा रहे हैं। सरकारी दफ्तरों में क्लास वन और इससे ऊपर की श्रेणी के अफसर 100 फीसद क्षमता के साथ आएंगे। इससे नीचे का स्टाफ 50 फीसद उपस्थिति दर्ज कराएगा, वहीं, प्राइवेट दफ्तरों में 50 फीसद कर्मचारियों के आने की अनुमति रहेगी। अरविंद  केजरीवाल ने सभी प्राइवेट दफ्तरों से अपील की है कि वे अपने कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम के तहत काम लें।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *