हापुड़, 04 फरवरी। हापुड़ जिले मे स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर आल इंडिया मजलिस‑ए‑इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर हुए जानलेवा हमले की अमरोहा-गढ़ बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने निंदा की है। उन्होंने उक्त मामले को संसद में बड़े स्तर पर उठाकर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। उनका आरोप है कि जब ऐसे लीडर पर हमला हो सकता है तो मोदी-योगी सरकार में आम आदमी कैसे सुरक्षित है।
बृहस्पतिवार शाम करीब 5:30 बजे हापुड़ केे पिलखुवा क्षेत्र अंतर्गत छिजारसी टोल प्लाजा पर आल इंडिया मजलिस‑ए‑इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर दो हमलावरों ने जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी। घटना में पुलिस ने दो आरोपितों सचिन व शुभम को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद राजनीति गलियारों में सत्ता पक्ष पर हमला शुरू हो गया। शुक्रवार को संसद में अमरोहा-गढ़ लोक सभा सीट के बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने घटना की निंदा की। उन्होंने के कहा के सरे आम अति व्यस्ततम हाईवे पर एक सांसद के ऊपर गोली चलती है। हो सकता है कि मेरे मतभेद आपसे हों, लेकिन ये कायरतापूर्ण हमला बताता है कि योगी और मोदी सरकार में कोइ भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने मांग की इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाये और अपराधियों को सख़्त सज़ा दी जाए। इसके अलावा भी सांसद ने कई मामले संसद में उठाए।