Header advertisement

आज़म खान और अब्दुल्लाह आज़म की रिहाई को लेकर रामपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों व तहसीलों में प्रदर्शन

मिलक

आज़म खान और अब्दुल्लाह आज़म की रिहाई को लेकर रामपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों व तहसीलों में प्रदर्शन

रामपुर(मो. शाह नबी)
रामपुर। सपा नेता आज़म ख़ान को मेदांता अस्पताल से सीतापुर जेल शिफ्ट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज़म ख़ान की पत्नी रामपुर शहर विधायक डॉ तज़ीन फ़ातिमा द्वारा आज़म ख़ान की तबियत ख़राब होने के बावजूद उन्हें अस्पताल से जेल शिफ्ट करने की बात कहने के बाद समाजवादी पार्टी उनकी रिहाई को लेकर सड़कों पर उतरने लगी है। बृहस्पतिवार को सपाइयों ने सभी जिलों के मुख्यालय एवं तहसीलों पर धरना प्रदर्शन किया।

मिलक तहसील पर भी सुबह 11 बजे पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमोद गंगवार के नेतृत्व में सांसद आज़म खान की रिहाई, डीजल पेट्रोल की बढ़ती मंहगाई, बिगडी़ कानून व्यवस्था,महिलाओं के मान सम्मान, बिजली पानी एवं अनाज का एम एस पी दाम पूरा देने को लेकर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने मिलक तहसील में धरना प्रदर्शन के बाद एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रमोद गंगवार ने कहा आज़म खान का स्वास्थ्य अभी ठीक नही है। सिर्फ ज़ुल्म करने की नीयत से उन्हें अस्पताल से जेल में शिफ्ट किया गया है। यदि जेल में आज़म खान को कुछ होता है तो यह प्रशासन और भाजपा सरकार की ज़िम्मेदारी होगी। उन्हें जेल भेजने के पीछे ज़रूर कोई गहरी साजिश है। संविधान देश के हर नागरिक को जीने का अधिकार देता है। लेकिन आज देश में एक सांसद को इलाज कराने का भी अधिकार नही है। सरासर ज़ुल्म हो रहा है। अगर आज़म खान को जल्द रिहा न किया गया तो जल्द ही सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।


इस दौरान नगर पालिका की अध्यक्षा केतकी गंगवार,वरिष्ठ सपा नेता सरदार लखविन्दर सिंह,सभासद वाजिद खान,प्रधान महीपाल यादव,युवजन सभा के पूर्व जिला महासचिव इमरान बाबा,लोहिया वाहिनी के पूर्व नगराध्यक्ष सनी खांन,पूर्व नगराध्यक्ष साबिर हिन्दुस्तानी,युवा सपा नेता समीर खांन,युवा सपा नेता गुलफाम राशिद खां,सपा नेता राजू गुप्ता,सपा नेता खलील सिद्दीकी,सपा नेता फैसल खान,सपा नेता मज़हर खां,सपा नेता इकरार हुसैन,सपा नेता अजय सिंघल,सपा नेता उस्मान खां,युवा नेता रेहान आज़मवादी,युवा नेता सफदर अल्वी,युवा नेता इकराम खां,कय्यूम खां,बॉबी यादव,मनोज कुर्मी,नरेश यादव,ग्राम पंचायत सदस्य शम्भू गुप्ता,काजिम अली,गेंदन लाल, आदि लोग मौजूद रहे।

बिलासपुर


इसके अलावा टांडा में जमील अहमद, शाहबाद में पूर्व विधायक विजय सिंह,चेयरमैन पति मतलूब अंसारी, बिलासपुर में संतोष शर्मा,आरिफ अरोमा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *