मो. शाह नबी
रामपुर
सपा सांसद आज़म खान के निधन की अफ़वाह उड़ाने वालों पर कार्यवाई की माँग निरन्तर जारी है। बुधवार को सपा नेताओं द्वारा अफ़वाह फ़ैलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाई की माँग को लेकर विभिन्न जिलों में तहरीर दी गयी थी। इसी क्रम में शुक्रवार को रामपुर निवासी अधिवक्ता ने रामपुर के थाने में लखनऊ में रहने वाले व्यक्ति विरुद्ध तहरीर दी है।
तहरीर देने वाले अधिवक्ता विक्की राज ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के कारण लोकप्रिय सांसद आज़म खान का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी तबियत में पहले से सुधार है और वो जल्द ही स्वस्थ हो जायेंगे। लेकिन फिर भी कुछ असामाजिक तत्व अपनी घटिया मानसिकता का परिचय देते हुये उनके निधन की अफ़वाह फैला रहे हैं। विक्की राज ने बताया शुक्रवार को लखनऊ के रहने वाले अखंड प्रताप सिंह मानव ने उनके निधन की पोस्ट वायरल की है। इसके विरुद्ध आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज़ कराने के लिए मैंने आज थाना गंज में तहरीर दी है।
विक्की राज ने कहा कि हम सबकी प्रार्थना है कि हमारे नेता आज़म खान एवं अब्दुल्लाह आज़म जल्द से जल्द स्वस्थ और रिहा होकर हम सबके बीच में आयें।
No Comments: