आज़म ख़ान की रिहाई के लिए अधिवक्ता ने गृहमंत्री को लिखा ख़ून से पत्र
रामपुर(मो. शाह नबी)
सपा सांसद आज़म खान की रिहाई के लिए ख़ून से पत्र लिखने के क्रम में रविवार को दलित अधिवक्ता विक्की राज ने देश के गृहमंत्री अमित शाह को अपने खून से पत्र लिखा। जिसमें लोकसभा सांसद मोहमद आज़म खान की रिहाई की मांग की गयी है। विक्की राज एडवोकेट ने पत्र में लिखा कि आप किसी राजनैतिक पार्टी के नेता बाद में हैं,पहले देश के गृहमंत्री हैं। आपके लिए देश के समस्त नागरिक समान हैं। देश के समस्त नागरिकों के साथ इंसाफ करना आपका दायित्व है। लोकतन्त्र में किसी जनप्रतिनिधि के साथ द्वेषभावना किसी भी हद तक ठीक नही है।
मोहम्मद आज़म खान इस समय बहुत गंभीर रूप से बीमार हैं और लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। जहाँ पर हॉस्पिटल द्वारा प्रतिदिन मेडिकल बुलेटिन जारी करके मोहम्मद आज़म खान के बारे में बताया जा रहा है कि उनकी तबियत बहुत क्रिटिकल है।
मैं पूरे दलित समाज की ओर से आपसे विनती करता हूँ कि आप इंसानियत को सामने रख कर मोहम्मद आज़म खान के साथ इंसाफ करें। विक्की राज ने कहा कि मैं 17/6/2021 से लगातार 7 दिन तक देश में बैठे संवैधानिक पदों पर सभी माननीयो को अपने खून से पत्र लिख कर आज़म खान के लिए इंसाफ की गुहार लगाऊंगा। इसी क्रम में आज तीसरे दिन मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने खून से पत्र लिख कर लोकसभा सांसद मोहम्मद आज़म खान के लिए इंसाफ माँगा है और उनकी रिहाई की विनती की है।