आज़म ख़ान के परिवार से मिलने रामपुर पहुँचे ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान
रामपुर(मो. शाह नबी)
आम आदमी पार्टी के दिल्ली ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान शनिवार को सपा के कद्दावर नेता तथा रामपुर सांसद आज़म ख़ान के परिजनों से मिलने उनके आवास रामपुर पहुँचे। अमानतुल्लाह खान ने आज़म ख़ान के परिवार से मिलकर उनका हालचाल जाना।
आज़म ख़ान की पत्नी रामपुर शहर विधायक डॉ तज़ीन फ़ातिमा ने बताया कि शनिवार को अमानतुल्लाह घर आये। उन्होंने हम सबसे हमारी ख़ैरियत के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि आज़म खान के प्रशंसक उनके लिए लगातार दुआ कर रहे हैं। मैं आशा करता हूँ कि आज़म ख़ान एवं अब्दुल्लाह आज़म जल्द से जल्द स्वस्थ एवं रिहा होकर घर वापस आयेंगे। इंशाअल्लाह आज़म खान व अब्दुल्लाह जल्द ही अपने प्रशंसकों के साथ होंगे। अमानतुल्लाह ने काफ़ी देर तक वहाँ रुक कर अन्य मामलों पर भी बात की।
इस मौके पर मोहम्मद आज़म खाँ साहब के पुराने साथी फिरासत खाँ भी मौजूद रहे
आपको बता दें कि आज़म ख़ान एवं उनके पुत्र अब्दुल्लाह आज़म विभिन्न मुकदमों के चलते लगभग सवा साल से सीतापुर जेल में सजा काट रहे हैं। कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित होने के कारण आज़म ख़ान तथा अब्दुल्लाह को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
आज़म ख़ान की पत्नी डॉ तज़ीन फ़ातिमा भी दस महीने की सज़ा काटने के बाद गत वर्ष दिसम्बर में जेल से बाहर आई हैं।