Header advertisement

आज़म ख़ान के सामाजिक कार्यों एवं स्वास्थ्य को देखते हुये उन्हें रिहा करे सरकार: नवेद खान

आज़म ख़ान के सामाजिक कार्यों एवं स्वास्थ्य को देखते हुये उन्हें रिहा करे सरकार: नवेद खान

रामपुर(मो. शाह नबी)
रामपुर शहर के जाने माने युवा क्रिकेटर मोहम्मद नवेद ने सपा नेता आज़म ख़ान की उपलब्धियाँ गिनवाते हुये उनकी रिहाई की अपील की है। नवेद ने कहा रामपुर से 9 बार विधायक, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा वर्तमान में रामपुर सांसद मोहम्मद आज़म खान ने स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए अतुलनिय योगदान दिया है। उन्होंने चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो, चिकित्सा का क्षेत्र हो,स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति, बिजली,जनता के आवागमन के लिए सुंदर सड़कों का निर्माण, महान दर्शनीय स्थल गाँधी समाधी, विज्ञान के छात्रों के लिए तारा मण्डल,विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज (जहाँ आइसोलेशन वार्ड बनाकर कोविड के रोगियों का उपचार सम्भव हो सका और हज़ारों परिवारों को उजड़ने से बचाया गया),ज़िला अस्पताल जिसमें ऑक्सीजन का प्लांट लगा है, जिसके माध्यम से कोविड जैसी महामारी में जनता के जीवन को बचाना सम्भव हो सका, गरीब बच्चों के लिए स्कूल,जो कि आने वाले समय में देश का मुस्तकबिल होंगे, ऐसे ही अनेक कार्य किये हैं, जिनसे समाज को लाभ हुआ है।
नवेद ने कहा मैं देश के माननीय उच्च न्यायालय और भारत सरकार से अपील करता हूँ कि मोहम्मद आज़म खान को उनके समाज हित में किए गये कार्यों एवं वर्तमान में उनके स्वस्थ को देखते हुए तत्काल रिहा कर दिया जाये।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *