इमाम को रखने को लेकर दो पक्षों में हुई सिर फुटव्वल,जमकर चले लाठी-डंडे और धारदार हथियार, 9 घायल
सहारनपुर
जनपद सहारनपुर के एक गाँव में मस्जिद में इमाम को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आपस में जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर का है। गांव की मस्जिद में रह रहे इमाम को लेकर एक पक्ष का आरोप है कि मस्जिद के इमाम का चाल चलन ठीक नहीं है। इसे मस्जिद से निकाल दिया जाए। वहीं दूसरा पक्ष इमाम को सही मानते हुये इमाम को हटाने को तैयार नही है। विवादित हुये इमाम को लेकर बृहस्पतिवार की देर रात मस्जिद में दोनों पक्षों की पंचायत हुई, पंचायत में दोनों पक्ष के लोगों के बीच तनातनी हो गई और जमकर लाठी-डंडे तथा धारदार हथियार चले। जिसमें दोनों पक्षों के 9 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के 6 लोगों को हिरासत में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।