लखनऊ
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 56 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया। शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने सीएम योगी आदित्यनाथ से चर्चा के बाद बताया कि कक्षा 10वीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा कक्षा 12वीं की परीक्षा कराने की बात तय हुई है
डिप्टी सीएम ने कहा कि कक्षा 6,7,8,9,11 के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि कक्षा 10 के विद्यार्थियों को प्रमोट करने का प्रारूप बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
दिनेश शर्मा ने बताया कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए कक्षा 12वीं की परीक्षा को कराने का निर्णय लिया गया है। यदि सब कुछ सही रहा तो सभी किस्म की सावधानियां बरतते हुए जुलाई के दूसरे सप्ताह में परीक्षा को प्रस्तावित किया गया है। जल्द ही पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। खास बात है कि इस बार परीक्षा सिर्फ 15 दिन में खत्म हो जाएगी। साथ ही पेपर का समय 3 घंटे से घटाकर डेढ़ घंटे कर दिया गया है। किसी भी पेपर में 10 सवाल होंगे। उसमें से 3 के जवाब देने होंगे।
No Comments: