हापुड़
शुक्रवार 25 जून को हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के द्वारा व्यवसायिक भूखण्डों की नीलामी आयोजित की गयी, जिसमें कुल 07 अनावासीय भूखण्डों बैंक, नर्सरी स्कूल, स्पेयर पार्ट्स दुकान, गोदाम एवं अन्य व्यवसायिक भूखण्डों के लिए 4.70 करोड़ की सम्पत्ति की बोलियां प्राप्त हुईं। प्राधिकरण के द्वारा आवासीय भूखण्डों की नीलामी दिनांक 28 जून को आयोजित की जायेगी।
एचपीडीए उपाध्यक्ष अर्चना वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के द्वारा दुर्बल आय वर्ग भवनों एवं अल्प आय वर्ग भवनों के निर्माण के लिए रू0 14.00 करोड़ का ऋण सिण्डीकेट बैंक से लिया गया था, जिसमें से लगभग रू09.32 करोड़ की देनदारी इस वर्ष के प्रारम्भ में प्राधिकरण पर शेष थी, जिसे प्राधिकरण के द्वारा इसी वर्ष समय पूर्व भुगतान कर दिया गया है तथा प्राधिकरण सिण्डीकेट बैंक के ऋण से मुक्त हो गया है। वर्तमान में प्राधिकरण पर किसी वित्तीय संस्था का ऋण बकाया नहीं है।
No Comments: