हापुड़
एचपीडीए सचिव पी.के. सिंह ने बताया कि सोमवार 12 जुलाई को हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के द्वारा व्यावसायिक एवं आवासीय भूखण्डों की नीलामी आयोजित की गयी, जिसमें 01 प्राइमरी स्कूल भूखण्ड 01 कार्यालय भूखण्ड व एक दुकान भूखण्ड, इस प्रकार कुल 03 व्यवसायिक भूखण्डों हेतु लगभग रू0 10.00 करोड़ तथा 03 आवासीय भूखण्डों हेतु लगभग रू0 1.50 करोड़, इस प्रकार कुल धनराशि लगभग रू0 11.50 करोड़ की बोलियां प्राधिकरण की सम्पत्ति की माह जुलाई की आयोजित प्रथम नीलामी में प्राप्त हुईं। आवासीय एवं व्यवसायिक सम्पत्तियों हेतु माह जुलाई में दूसरी नीलामी दिनांक 25/07/2021 को आयोजित की जायेगी।
इच्छुक व्यक्ति / संस्था नियमानुसार आवेदन कर नीलामी में भाग ले सकते हैं। नीलामी में लगायी जाने वाली सम्पत्तियों की सूची नीलामी से एक सप्ताह पूर्व प्राधिकरण की वेबसाइट www.hpdaonline.in पर देखी जा सकती है।
No Comments: