एमआईईटी में पौधरोपण कर दिया हरियाली का संदेश
मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम एमआईईटी वूमेन सेल, उन्नत भारत अभियान, एनएसएस इकाई, ग्लोबल सोशल कनेक्ट,मेरठ मेरा शहर मेरी पहल,वूमेंस इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान एमआईईटी संस्थान परिसर में 200 पौधे रोपे गए। इस दौरान नीम,अर्जुन, पीपल, जामुन आदि के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर चेयरमैन विष्णु शरण ने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार होने के साथ पृथ्वी की समृद्धि के प्रतीक भी हैं। प्रत्येक नागरिक अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प ले। पेड़ पौधे धरा का श्रृंगार हैं, अत: पेड़ पौधों को लगाना एवं उनकी सुरक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कतर्व्य भी है।
इस दौरान डॉ रिचा सिंह, अभिषेक शर्मा, रतीश गुप्ता, बबीता सोम, नीरज तोमर, गीता सिंह, प्रतिमा सक्सेना, फेमीदा, बिल्लू सिंह, संगीता चौधरी, अंकुश चौधरी, एसके शर्मा, विपुल सिंघल ने पौधारोपण किया।
इस अवसर पर एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ मयंक गर्ग, डीन एकेडमिक संतोष दास, डॉ देव अरोड़ा, डॉ शालिनी शर्मा,वूमेन सेल से डॉ अंजना शर्मा, डॉ आशिमा कथुरिया, डॉ नेहा शर्मा, डॉ अलका सागर, बीना,अनुराधा,सोनी आदि मौजूद रहे।