ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से मुफ्ती मोहम्मद अबुजर कनविनर और अल्हाज सैय्यद असगर अर्शी सहायक कनविनर नियुक्त

मलकापुर
पिछले दिनों 27 जून को भोपाल में आयोजित ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की वर्किंग कमिटी की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद मोहम्मद राबे हसनी नदवी के निर्देश पर जिला व राज्य स्तरीय कमेटीयां स्थापित कि गयीं और कनविनर्स की नियुक्तियां की गयीं।
मिली सुचना‌ के अनुसार महाराष्ट्र के जिला बुलढाणा के तहसील मलकापुर के मुफ्ती मोहम्मद अबुजर को कनविनर और अल्हाज सैय्यद असगर अरशी को सहायक कनविनर नियुक्त किया गया है। इस विषय में उन्हें मौलाना मोहम्मद उमरैन महफुज़ रहमानी सेक्रेटरी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड तथा कनविनर कुल हिंद इसलाहे माशेरा कमेटी ने कनविनर वह सहायक कनविनर नियुक्त किया है। साथ ही मुफ्ती मोहम्मद अबुजर को जिला बुलढाणा का सहायक कनविनर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है इस आशा के साथ कि वो अपने कामों को सकुशल अंजाम देंगे। जिले भर से मुफ्ती मोहम्मद अबुजर और अल्हाज सैय्यद असगर अरशी को शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here