Header advertisement

कांग्रेसियों ने उप नेता विधायक दल व विधायक नूह चौधरी आफ़ताब अहमद के नेतृत्व में वेक्सीनेशन पर सौंपा ज्ञापन

कांग्रेसियों ने उप नेता विधायक दल व विधायक नूह चौधरी आफ़ताब अहमद के नेतृत्व में वेक्सीनेशन पर सौंपा ज्ञापन

नूह
नूह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता व विधायक नूह चौधरी आफ़ताब अहमद के नेतृत्व में भारत के महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला उपायुक्त के माध्यम से वैक्सिनेशन पर ज्ञापन सौंपा।
जिसमें कांग्रेस जनों ने यह मांग की कि प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सिनेशन सुनिश्चित करने व हर भारतीय नागरिक को यूनिवर्सल मुफ्त वैक्सिनेशन दिलवाई जाए व बिना किसी आयु की बाध्यता के वैक्सिनेशन सुनिश्चित की जाए।
इस विकराल महामारी के बीच हमारे देश के नागरिक कोरोना से संक्रमित हो रहे है, लेकिन मोदी सरकार वैक्सीन निर्यात करने में व्यस्त थी, जबकि अन्य देश मध्य 2020 में ही वैक्सीन आयात करने के ऑर्डर दे चुके थे, मौजूदा केंद्र सरकार ने जनवरी 2020 में वैक्सीन आयात का ऑर्डर दिया। इससे भी दुःखद है कि केंद्र सरकार आज तक वैक्सीन की 6.63 करोड़ खुराक दूसरे देशों को निर्यात कर चुकी है, इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ा नुकसान हुआ है।
इस दौरान विधायक चौधरी आफ़ताब अहमद ने प्रेस को संबोधित करते हुये कहा कि भारत सरकार कोरोना की दूसरी लहर को संभालने में पूरी तरह नाकामयाब रही है, जिसमें लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं व लाखों लोग अभी भी कोरोना से जूझ रहे है और कोरोना की तीसरी लहर की भी आशंका भी बनी हुई है।


मौजूदा वैक्सिनेशन की जो गति है,उस हिसाब से पूरे भारत में वैक्सिनेशन होने में तो कम से कम 2 साल लग जाएंगे। 
आज तक भारत वर्ष में कुल आबादी की 4 प्रतिशत से भी कम वैक्सिनेशन हुई है।
विधायक चौधरी आफ़ताब अहमद ने भारत सरकार द्वारा वैक्सीन की अलग-अलग कीमतों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह लोगों की पीड़ा से मुनाफाखोरी का नुस्खा है, हमारी मांग है कि राष्ट्रपति भारत सरकार को लोगों को प्रति दिन एक करोड़ यूनिवर्सल मुफ्त वैक्सिनेशन व आयु सीमा को खत्म करने के निर्देश दें।
इस अवसर पर पीसीसी नेता चौधरी महताब अहमद, शरीफ सरपंच अड़बर, मदन तंवर बशीर सालहेड़ी, वहीद सलम्बा, अरशद चेयरमैन, अब्बास फिरोजपुर नमक, अल्फात डीके शमीम रहनिया व अन्य कांग्रेस जन मौजूद रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *