दिल्ली। देश में बढ़ती महंगाई के विरुद्ध विपक्षी दल लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के आदेशानुसार देश और दिल्ली में बढ़ते हुए पेट्रोल व डीज़ल के दामों व बढ़ती हुईं महंगाई के ख़िलाफ़ मिर्ज़ा जावेद अली सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस व पूर्व प्रत्याशी मटिया महल विधानसभा के नेतृत्व में एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली में निगम पार्षद सीमा ताहीरा, पूर्व निगम पार्षद कृष्ण मुरारी जाटव, पूर्व निगम पार्षद अशोक जैन,कूचा पंडित ब्लांक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय यादव,मिनटों रोड ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मंज़ूर मलिक,दिल्ली गेट ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हामिद अली,मटिया महल माइनॉरिटी डिपार्टमेंट चेयरमैन आकिल नन्नू, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव कुंवर शहज़ाद, चाँदनी चौक ज़िला युवा कांग्रेस महासचिव ईमाद,मटिया महल विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष भाई आसिफ़, आसिम नेता,अन्सार, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अब्दुल रहमान शास्त्री आदि समस्त मटिया महल विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
No Comments: