केंद्र सरकार की ओर से पर्याप्त वैक्सीन की आपूर्ति नहीं की गई तो हमारे पास वैक्सीनेशन प्रोग्राम रोकने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा: आतिशी

नई दिल्ली, 11 मई, 2021
आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने मंगलवार को वैक्सीन बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में 18 से 45 उम्र तक के युवाओं के लिए कोवैक्सीन का स्टॉक आज खत्म हो चुका है। 125 से अधिक वैक्सीन केंद्रों को आज के बाद बंद करना पड़ेगा। दिल्ली में कोवीशील्ड का 18 से 45 वर्ष तक के युवाओं के लिए सिर्फ तीन दिन का स्टॉक बचा है। केंद्र सरकार की ओर से पर्याप्त वैक्सीन की आपूर्ति नहीं की गई तो हमारे पास वैक्सीनेशन प्रोग्राम रोकने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा। हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोवैक्सीन का 5 दिन और कोवीशील्ड का 4 दिन का स्टॉक उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी तक सबसे ज्यादा 10 मई को 1,39,261 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, हेल्थ केयर वर्कर और स्कूल कर्मचारियों को बधाई देते हैं। केंद्र सरकार से केजरीवाल सरकार अनुरोध करती है कि दिल्ली ने सबसे ज्यादा कहर इस बीमारी का झेला है। इसलिए दिल्ली के लोगों के लिए कोवैक्सीन और कोवीशील्ड के स्टॉक जल्द उपलब्ध करवाएं। हमें सूचना मिली है कि दिल्ली को कोवीशील्ड की 2,67,690 वैक्सीन आज शाम तक केंद्र सरकार की तरफ से मिल जाएंगी। दिल्ली और पूरा देश आज बहुत विकट परिस्थिति से गुजर रहा है। ऐसा कोई परिवार नहीं बचा है जो कोरोना से प्रभावित ना हो, इससे बचने का एकमात्र तरीका वैक्सीन है।
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं विधायक आतिशी ने मंगलवार को वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी किया। आतिशी ने कहा कि कोरोनो की दूसरी लहर का दिल्ली और देश के हर परिवार पर असर पड़ा है। ऐसे में वैक्सीन ही एकमात्र तरीका है जिसके माध्यम से इस बीमारी से बच सकते हैं। दिल्ली का हर नागरिक अब चाहता है कि उनको जल्द से जल्द वैक्सीनेशन लगे। इसलिए हम आपको दिल्ली में वैक्सीनेशन की आज तक की स्थिति के बारे में जानकारी देंगे।
दिल्ली में अभी दो श्रेणी में वैक्सीनेशन हो रहा है। पहली श्रेणी में हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगायी जा रही है। इस श्रेणी के लिए दिल्ली को अभी तक 43,20,490 वैक्सीन मिली हैं। दिल्ली में 11 मई की सुबह तक इसमें से 39.22 लाख वैक्सीन लगायी जा चुकी हैं और 3.98 लाख वैक्सीन उपलब्ध हैं।
इसके अलावा 18 से 45 वर्ष तक के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए दिल्ली को अभी तक कुल 5.50 लाख डोज मिली हैं। जिसमें कोवैक्सीन की 1.50 लाख और कोवीशील्ड की 4 लाख डोज शामिल हैं। इनमें से सोमवार की शाम तक 3.30 लाख वैक्सीन लगायी जा चुकी हैं और 2.19 लाख डोज मौजूद थीं।
विधायक आतिशी ने कहा कि 10 मई को 1,39,261 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत किसी एक दिन में दिल्ली में सबसे ज्यादा वैक्सीन 10 मई को लगाई गई है। इसके लिए हम पूरे स्वास्थ्य विभाग, हेल्थ केयर, स्कूल कर्माचारी सहित अन्य को बधाई देते हैं। क्योंकि उनकी मेहनत की वजह से दिल्ली में इतनी तेज गति से वैक्सीनेशन हो रहा है।
विधायक आतिशी ने कहा कि कल दस मई को लगाई गईं 1,39,261 वैक्सीन में से 92,926 लोगों को पहली बार डोज लगाई गई है। इनमें से 983 हेल्थ केयर वर्कर, साढ़े तीन हजार फ्रंट लाइन वर्कर को पहली डोज लगाई गई है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 24 हजार से अधिक लोगों को पहली डोज लगाई गई है। इसके अलावा 18 से 45 वर्ष तक के 64 हजार युवाओं को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है। वहीं 46,335 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी तक 40,35,812 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी हैं। पिछले कई दिनों से मुद्दा उठा रहे हैं कि दिल्ली में वैक्सीन की स्पीड बढ़ रही है लेकिन उस अनुपात में वैक्सीन नहीं मिल रही है। जब तक दिल्ली को वैक्सीन की डोज नहीं मिलेंगी, तब तक दिल्ली वालों का महामारी से बचाव कैसे होगा? दिल्ली वालों का वैक्सीनेशन कैसे होगा?
अगर हम मान लें कि 10 मई तक जिस गति से वैक्सीनेशन हो रहा था, आज भी उसी स्पीड से हुआ है तो दिल्ली में आज के बाद कितने दिनों की वैक्सीन उपलब्ध है? हमारे पास हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोवैक्सीन का 5 दिन और कोवीशील्ड का 4 दिन का स्टॉक उपलब्ध है। चिंता का विषय यह है कि 18 से 45 उम्र तक के लोगों के लिए कोवैक्सीन का स्टॉक आज खत्म हो चुका है। इसका मतलब यह है कि 125 से अधिक केंद्रों पर जहां कोवैक्सीन लग रही थी वह आज से बंद हो जाएंगे। क्योंकि दिल्ली का कोवैक्सीन का स्टॉक समाप्त हो चुका है। कोवीशील्ड का अब तीन दिन का स्टॉक बाकी है। दिल्ली को कुछ और कोवीशील्ड की वैक्सीन केंद्र सरकार की तरफ से मिली हैं। दिल्ली को आज शाम तक 2,67,690 डोज मिल रही हैं। अगर आज शाम को यह आ जाती हैं तो इसके माध्यम से 18 से 45 वर्ष तक के युवाओं का वैक्सीनेशन कार्यक्रम 6 दिन के लिए और चला सकते हैं।
विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली और पूरा देश आज बहुत विकट स्थिति से गुजर रहा है। कोई ऐसा परिवार नहीं होगा जिसमें किसी को कोविड नहीं हुआ है। जिसके परिवार का कोई सदस्य अस्पताल नहीं पहुंचा हो और जान पहचान में किसी की मृत्यु नहीं हुई हो। ऐसे समय पर इस बीमारी से लड़ने का सिर्फ एकमात्र तरीका वैक्सीन है। दिल्ली सरकार फिर से केंद्र सरकार से अनुरोध करती है कि दिल्ली ने सबसे ज्यादा कहर इस बीमारी का झेला है, इसलिए दिल्ली के लोगों के लिए कोवैक्सीन और कोवीशील्ड के स्टॉक जल्द उपलब्ध करवाएं, वरना हमारे पास वैक्सीनेशन प्रोग्राम को रोकने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं होगा।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here