• केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून किसान, मजदूर और आढ़ती विरोधी और एमएसपी खत्म करने का षड़यंत्र है, ‘आप’ कल हरियाणा के मुख्यमंत्री का घेराव करेगी
  • पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता रविवार सुबह 11 बजे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के करनाल स्थिति आवास पर पहुंच कर घेराव करेंगे
  • फसल की खरीदारी का समय आने पर सीएम मनोहर लाल खट्टर किसान विरोध रवैया अपनाते हैं, किसानों को पोर्टल, ई-पेमेंट, रजिस्ट्रेशन और मंडी में गेट पास के नाम पर परेशान किया जा रहा है
  • भाजपा सरकार अपने व्यापारिक मित्रों, अंबानी और अडानी को फायदा पहुंचा रही और ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह ही किसानों की फसल और जमीनों पर भी कब्जा कराना चाहती है

हरियाणा अपराधिक राज्य बन चुका है, प्रतिदिन 4 रेप और 3 हत्याओं के केस दर्ज होते हैं, 2019 में 1,66,336 मुकदमें दर्जहुए, जिसमें 1,11,323 मुकदमें आईपीसी के तहत दर्ज हुए

  • आज सत्ता पक्ष के विधायकों को अपने अधिकारियों और मंत्रियों के खिलाफ धरने पर बैठना पड़ रहा है, क्योंकि वो जनता का काम नहीं कर रहे हैं
  • दुष्यंत चाौटाला मलाई की लालच में गठबंधन में जुड़े हैं, किसानों का उनके प्रति विश्वास टूट चुका है, अगर वो किसानों के नेता हैं, तो गठबंधन को तोड़ कर किसानों के साथ आएं

नई दिल्ली।आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून किसान, मजदूर और आढ़ती विरोधी और एमएसपी खत्म करने का षड़यंत्र हैं। आम आदमी पार्टी ने लगातार सड़क से लेकर संसद तक विरोध किया है। उन्होंने कहा कि जब भी फसल खरीदने का समय आता है, तब हरियाणा की खट्टर सरकार किसान विरोधी रवैया अपनाती है, हरियाणा में किसान पोर्टल, ई-पेमेंट रजिस्ट्रेशन और मंडी गेट पास के नाम पर परेशान किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रविवार सुबह 11 बजे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का उनके करनाल स्थिति आवास पर घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अपने व्यापारिक मित्रों, अंबानी और अडानी को फायदा पहुंचा रही है और ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह ही किसानों की फसल और जमीनों पर भी कब्जा कराना चाहती है। आज सत्ता पक्ष के विधायकों को अपने अधिकारियों और मंत्रियों के खिलाफ धरने पर बैठना पड़ रहा है, क्योंकि जनता का वो काम नहीं कर रहे हैं? श्री गुप्ता ने कहा कि दुष्यंत चाौटाला मलाई के लालच में गठबंधन से जुड़े हैं, किसानों का उनके प्रति विश्वास टूट चुका है। अगर वो किसानों के नेता हैं, तो गठबंधन को तोड़ कर किसानों के साथ आएं।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

राज्य सभा सांसद और हरियाणा आम आदमी पार्टी के सहप्रभारी डॉ सुशील गुप्ता ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस की। सुशील गुप्ता ने ऐलान किया कि हरियाणा आम आदमी पार्टी 11 अक्तूबर यानी रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का घेराव करेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसान और मजदूर विरोधी काले कानून का विरोध करती है। पार्टी ने सड़क से लेकर संसद तक इस किसान विरोधी बिल का लगातार विरोध किया है। हरियाणा में पिछले छह सालों से जब भी फसल का समय आता है तो सीएम मनोहर लाल खट्टर किसान विरोधी रवैया अपना लेते हैं। आज धान की फसल बेचने में किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज किसानों का बाजरा 850 किलो से ज्यादा नहीं खरीदा जा रहा है, जबकि एक एकड़ जमीन के अंदर लगभग 1500 से 2000 किलो बाजरा पैदा होता है।

सुशील गुप्ता ने आगे कहा कि लगातार पोर्टल, ई-पेमेंट, रजिस्ट्रेशन, मंडी के गेट पास के नाम पर और अन्य तरीकों से लगातार किसानों को परेशान किया जा रहा है। पिछले 15 दिनों में किसानों को सड़क पर उतरना पड़ा तब जाकर उनकी फसल की खरीद शुरू की गई। किसानों की परेशानी को देखते हुए कल (रविवार) सुबह 11 बजे हम सीएम मनोहर लाल का घेराव करेंगे। पूरे प्रदेश से आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सीएम के करनाल स्थित आवास के बाहर पहुंचेंगे। हरियाणा और पंजाब एक कृषि प्रधान राज्य हैं जहां पर 70 फीसदी से ज्यादा लोग परोक्ष और अपरोक्ष रूप से कृषि से जुड़े हुए हैं।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में सिर्फ यह दोनों राज्य ही ऐसे हैं जहां पर 60 फीसदी फसल की एमएसपी किसानों को मिलती है। वहीं, अन्य राज्यों में सिर्फ छह फीसदी अनाज ही एमएसपी पर बिक पाता है। लेकिन अब केंद्र सरकार इन अध्यादेशों के माध्यम से हरियाणा और पंजाब का मंडी सिस्टम खत्म कर के इस श्रेणी के अंदर लाना चाहती है। बिहार में किसानों के पास अच्छी जमीन हैं, खेती के लिए अज्छा पानी मिलता है और अच्छी फसल भी पैदा होती है। लेकिन वहां के किसानों को अपनी फसल की एमएसपी न मिलने के कारण उनको हरियाणा और पंजाब आकर मजदूरी करनी पड़ती है। केंद्र सरकार ऐसी ही स्थिति हरियाणा और पंजाब के अंदर भी लाना चाहती है।

राज्य सभा सांसद ने आगे कहा कि सरकार अपने व्यापारी मित्रों, अंबानी और अडानी जैसे घरानों को फायदा पहुंचाना चाहती है। जिस तरह ईस्ट इंडिया कंपनी ने पूरे देश पर कब्जा कर लिया था उसी तरह सरकार इन घरानों का कब्जा भी किसानों की जमीन और फसल पर कराना चाहती है। सरकार के इस षडयंत्र के खिलाफ किसान सड़कों पर उतर आए हैं और आम आदमी पार्टी उनके साथ है। आज हरियाणा एक आपराधिक राज्य बन चुका है। वहां हर रोज चार बलात्कार और तीन हत्या के केस दर्ज किए जाते हैं। हरियाणा में 2019 में 1,66,336 मुकदमे दर्ज हुए जिसमें 1,11,323 मामले आईपीसी की धाराओं के तहत दर्ज किए गए। आज प्रदेश के हालात ऐसे हैं कि सरकार के ही विधायकों को अपने अफसरों और मंत्रियों के खिलाफ धरने पर बैठना पड़ रहा है।

सुशील गुप्ता ने आगे कहा कि हरियाणा के अंदर चैधरी देवी लाल जी हमेशा किसानों के लिए लड़ते रहे लेकिन आज उनके पोते दुष्यंत चैटाला किसानों को पीपली और सिरसा में पिटता देखकर भी चुप हैं। वो किस मलाई के चक्कर में सीएम खट्टर के साथ गठबंधन में बंधे हुए हैं, किसानों का विश्वास अब उनसे टूट चुका है। प्रदेश के लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि दुष्यंत इस गठबंधन तोड़कर किसानों के साथ आएं और उनके साथ बैठें। यह तीनों काले कानून किसान, मजदूर और आड़ती विरोधी हैं। यह कानून एमएसपी को खत्म करने का बहुत बड़ षडयंत्र हैं।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के सारे किसान एक ही बात कह रहे हैं कि जब देश के प्रधानमंत्री, कृषि मंत्री और हरियाणा के सीएम खट्टकर बार-बार कह रहे हैं कि एमएसपी मिलेगी तो वो उसे कानून की किताब में क्यों नहीं लिख देते। वो यह कानून क्यों नहीं बना देते कि एमएसपी से कम में फसल को खरीदना गैर कानूनी होगा। आम आदमी पार्टी कहती है कि दाल में कुछ काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है। इसीलिए हरियाणा आम आदमी पार्टी 11 अक्तूबर, रविवार को सुबह 11 बजे सीएम खट्टर का घेराव करने के लिए करनाल पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here