कोरोना की लहर पिछले पिक से तीन गुना अधिक घातक, फिर भी केंद्र सरकार ने अपने अस्पतालों में 4100 के मुकाबले केवल 1800 बेड मुहैया कराए हैं- अरविंद केजरीवाल

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से ऑक्सीजन, रेमडिसविर और पाॅसिलिजमाॅब की आपूर्ति तत्काल करने और केंद्रीय अस्पतालों के 50 फीसद बेड कोरोना के लिए सुरक्षित करने की मांग की है- अरविंद केजरीवाल
  • मैं उम्मीद करता हूं कि पहले की तरह ही इस बार भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार से हमें पूरी मदद मिलेगी- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 17 अप्रैल, 2021

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से ऑक्सीजन, रेमडिसविर और पाॅसिलिजमाॅब दवाओं की किल्लत और बेड की होती जा रही कमी को लेकर आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्ष वर्धन से फोन पर बात की। सीएम ने कहा कि कोरोना की मौजूदा लहर पिछले से तीन गुना अधिक घातक है, फिर भी केंद्र सरकार ने अपने अस्पतालों में अभी तक केवल 1800 बेड मुहैया कराया है, जबकि नवंबर में आई कोरोना की पिक के दौरान केंद्र सरकार ने अपने अस्पतालों में 4100 बेड उपलब्ध कराए थे। सीएम ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से ऑक्सीजन, रेमडिसविर और पाॅसिलिजमाॅब की आपूर्ति तत्काल करने और केंद्र सरकार के अस्पतालों के 50 फीसद बेड कोरोना के लिए सुरक्षित करने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई है कि पहले की तरह ही इस बार भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार से दिल्ली सरकार को पूरी मदद मिलेगी।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से फोन पर बात की और मैंने उनसे निवेदन किया कि ऑक्सीजन, रेमडिसविर और पाॅसिलिजमाॅब के अलावा बेड बढ़ाने की मांग की। मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से निवेदन किया कि दिल्ली के अंदर बेड की बड़ी मात्रा में कमी हो रही है। नवंबर के अंदर जब कोरोना का पिक आया था, तब केंद्र सरकार ने हमें 4100 बेड मुहैया कराए थे। इस वक्त केंद्र सरकार ने अपने अस्पतालों में केवल 1800 के करीब बेड दिए हैं, जबकि कोरोना की मौजूदा लहर पिछली लहर से 3 गुना ज्यादा घातक है। पिछली बार की लहर में पिक के दौरान एक दिन में करीब 8500 केस आए थे और मौजूदा लहर में हम 24 हजार केस तक पहुंच चुके हैं।

मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से निवेदन किया है कि केंद्र सरकार के दिल्ली में लगभग 10 हजार बेड हैं। इसमें से कम से कम 50 फीसद बेड कोरोना के लिए रिजर्व किए जाएं। जैसा कि एम्स में 1162 बेड हैं, जिसमें से केवल 23 बेड कोरोना के लिए रिजर्व किए गए हैं। इसी तरह, सफदरगंज अस्पताल में कुल 2900 बेड हैं और उसमें से केवल 204 बेड कोरोना के लिए सुरक्षित किए गए हैं। मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से निवेदन किया कि केंद्र सरकार के अस्पतालों में कम से कम 50 फीसद बेड कोरोना के लिए अगर रिजर्व किए जाएं, तो एकदम से 3 से 4 हजार अतिरिक्त बेड कोरोना के मरीजों को मिल सकते हैं। इसी तरह से आईसीयू के अंदर भी बेड दिए जाएं।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि दिल्ली के अंदर ऑक्सीजन की कमी हो रही है। इसलिए दिल्ली में ऑक्सीजन की तुरंत आपूर्ति की जाए। मुझे बताया गया है कि प्राइवेट अस्पताल में ऑक्सीजन की ज्यादा कमी हो रही है। उनसे अपील की है कि ऑक्सीजन की आपूर्ति तुरंत करवा दी जाए। इसी तरह मैंने उनको बताया कि रेमडिसविर और पाॅसिलिजमाॅब की भी काफी किल्लत हो रही है, अगर हों, तो तुरंत मुहैया कराई जाए। हमें केंद्र सरकार से हमेशा कोरोना की लड़ाई के दौरान मदद मिली है और मैं पूरी उम्मीद करता हूं कि इस बार भी केंद्र सरकार से हमें पूरी मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here