हाईवे पर लगा जाम, मुसाफिर हुए बेहाल
हापुड़(अबसार अली)
हापुड़ के बृजघाट में ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर प्रतिबंध के बावजूद रविवार को स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बृजघाट में आज एक लाख से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। गंगा स्नान के लिए पहुंची भीड़ के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। इस दौरान वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने गंगा दशहरा पर गंगा स्नान प्रतिबंधित कर दिया था। बावजूद इसके रविवार को गंगा दशहरा पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। अहार क्षेत्र स्थित अवंतिका देवी गंगा घाट व सिद्ध बाबा गंगा घाट पर भीड़ ने डुबकी लगाई। अनूपशहर, कर्णवास, राजघाट, नरोरा में भी श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे। हालांकि कुछ जगह श्रद्धालुओं को पुलिसकर्मियों ने वापस भेज दिया। प्रशासन द्वारा स्नान पर प्रतिबंध के बावजूद हजारों की भीड़ गंगा घाटों पर स्नान के लिए पहुंची। मुख्य मार्गों पर पुलिस द्वारा बैरिकेट्स लगाकर लगाकर भीड़ की शकल में आये श्रद्धालुओं को वापस किया जा रहा था, लेकिन श्रद्धालु मुख्य मार्गों से वापस लौटकर संकरे रास्तों से होते हुए गंगा घाट तक पहुंचे और कानून का उल्लंघन करते हुए और पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर स्नान के काम को अंजाम दिया गया।
No Comments: