चेहरा चमकाने के लिए प्रधानमन्त्री ने विदेश भेज दी वैक्सीन: दिलीप पाण्डेय
तिमारपुर
दिल्ली सरकार की मुआवजा योजना शुरू हो चुकी है। इसके तहत महामारी में किसी की मौत हो जाने पर 50,000 और कमाऊ सदस्य की मौत पर ढाई हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन का प्रविधान है। अगर परिवार में कोई बच्चा है तो उसे 25 साल तक ढाई हजार रुपये देने के साथ उसकी पढ़ाई लिखाई का जिम्मा सरकार का होगा। रामघाट वजीराबाद में हाई मास्ट लाइट जनता को समर्पित करते हुए तिमारपुर विधायक दिलीप पाण्डेय कोरोना की दूसरी लहर के बाद पहली बार सार्वजनिक बैठक संबोधित कर रहे थे। विकास की सौगात देकर महामारी का दुख बांटते हुए विधायक ने सरकार की संवेदनशीलता को रेखांकित किया।
दिलीप पाण्डेय ने लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाएं। आपकी नजर में कोई भी पात्र व्यक्ति आए तो उसे योजना का लाभ दिलाने की पहल करें। कोरोना की महामारी के कठिन दौर की दुखदाई यादों के बीच विधायक ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी देकर सबसे सहयोग की अपील की। विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए विभिन्न कार्यों में दोगुना तीन गुना मानव श्रम बढ़ाकर उन्हें शीघ्र पूरा कराने की बात कही।
विधायक ने कहा जनता के लिए संवेदनशील सरकार लगातार बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल जैसे बुनियादी मुद्दों पर काम कर रही है। इसीलिए विकास कार्यों में पिछली सरकारों की अपेक्षा आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार में हजार गुना तेजी आई है। विकास के नाम पर सबका समर्थन मांगते हुए विधायक दिलीप पाण्डेय ने एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करके भाजपा के मंसूबों पर झाड़ू चलाने को कहा।
दिलीप पांडेय ने कहा कि जब मैं और मेरा पूरा परिवार संक्रमित था, तब मेरे घर पर क्राइम ब्रांच को भेज दिया गया। मुझसे पूछताछ की गई आपने उस मरीज की मदद क्यों की। मैं सेवा करता रहूंगा, आप जांच कराते रहो। विदेश में भारत की वैक्सीन की बर्बादी का मामला उठाते हुए विधायक ने प्रधानमंत्री को घेरा। उन्होंने कहा कि चेहरा चमकाने के लिए वैक्सीन विदेश भेज दी गई, आज यूपी में टीके की कमी से कई जगह टीकाकरण अभियान प्रभावित हो रहा है।
राशन की लिस्ट बनाइए तो सबसे ऊपर मास्क लिख लीजिए
विधायक दिलीप पाण्डेय ने कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के बाद सामने आए लैम्डा वेरिएंट के खतरे से आगाह करते हुए सभी से मास्क पहनने की अपील की। कहा कि राशन की लिस्ट बनाइए तो सबसे ऊपर मास्क लिख लीजिए। कहा कि ऐसा नहीं है कि संक्रमण केवल बच्चों पर असर डालेगा। लैम्डा वेरिएंट के संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर काफी ज्यादा है। हालांकि अभी भारत में इसकी एक भी मामले सामने नहीं आए हैं।