मेरठ(अबसार अली)
ज़िलाधिकारी के. बालाजी ने आज क्षेत्र पंचायत प्रमुख निर्वाचन के संबंध में ब्लाॅक जानीखुर्द, ब्लाॅक सरूरपुर खुर्द सहित अन्य ब्लाॅको का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र की स्वस्थ्य परम्परा है। निर्वाचन की प्रक्रिया को ईमानदारी, सुचितापूर्ण, पारदर्शी व निष्पक्ष ढ़ग से पूर्ण किया जाये। उन्होने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया कल दिनांक 08 जुलाई 2021 को पूर्ण हो चुकी है। मतदान व मतगणना 10 जुलाई 2021 को होगी।
ज़िलाधिकारी के. बालाजी ने बताया कि दिनांक 10 जुलाई 2021 को प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक मतदान व अपरान्ह 03.00 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना होगी। ज़िलाधिकारी ने खंड विकास कार्यालयो के निरीक्षण के दौरान पुलिस व्यवस्था, मतदान प्रक्रिया व मतगणना प्रक्रिया सहित अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर एसडीएम सदर संदीप भागिया, एसडीएम सरधना अमित कुमार भारतीय, संबंधित खंड विकास अधिकारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No Comments: