Header advertisement

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी जिला वृ़क्षारोपण समिति की बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी जिला वृ़क्षारोपण समिति की बैठक


मेरठ(मुह़म्मद अशरफ़)
प्रदेश में आगामी प्रस्तावित 04 जुलाई 2021 को वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा, जिसमें करीब 30 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जनपद में भी अभियान के तहत 30 लाख से अधिक पौधे रोपित किये जायेंगे। विकास भवन सभागार में जिला वृ़क्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी के. बालाजी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने वृक्षारोपण के निर्धारित लक्ष्य को योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करें व ऐप पर रियल टाईम पर आधारित फोटो कोर्डिनेट के साथ अपलोड कराये।
जिलाधिकारी के. बालाजी ने कहा कि अभियान के दिन नोडल अधिकारी वृक्षारोपण का स्थलीय निरीक्षण करेंगे व मोबाइल ऐप पर भी विभाग द्वारा अपलोड़ की गयी फोटो को चैक करेंगे। उन्होंने कहा कि किये गये वृक्षारोपण का सत्यापन भी कराया जायेगा।

ज़िला वन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में आगामी प्रस्तावित 04 जुलाई 2021 को 30 लाख से अधिक पौधो को रोपण किया जायेगा, जिसमें 25 प्रतिषत फलदार, 05 प्रतिशत औषधीय व 70 प्रतिषत मिक्सड स्पेसीज (मिश्रित प्रजाति) के पौधो का रोपण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद के डार्क ब्लाॅको को दृष्टिगत रखते हुये योजना बनायी गयी है। उन्होने बताया कि हर घंटे पौधारोपण की जांच की जायेगी।
जिला वन अधिकारी ने कहा कि पौधारोपण के फोटो अपलोड़ करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से अर्क जीआईएस क्विक कैप्चर ऐप डाउनलोड करें व उसमें पौधारोपण की रियल टाईम फोटो कोर्डिनेट के साथ अपलोड करे। उन्होंने बताया कि इसके लिए विभागीय अधिकारियों को यूजर आई.डी. व पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होने बताया कि वृ़क्षारोपण के दिन वन विभाग 7.64 लाख पौधारोपण करेगा।

ज़िला वन अधिकारी ने बताया कि विभिन्न विभागों को पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें वन विभाग 7.64 लाख, ग्राम्य विकास विभाग को 1122000, पर्यावरण विभाग 300000, कृषि विभाग 215604, उद्यान विभाग 140282, राजस्व विभाग 126480, पंचायती राज विभाग 126480, नगर विकास विभाग 84960, आवास विकास विभाग 7920, रक्षा विभाग 7800, रेशम विभाग 30009, उच्च शिक्षा विभाग 24000, स्वास्थ्य विभाग 16440, लोक निर्माण विभाग 13920, जलशक्ति (सिंचाई) 13920, रेलवे विभाग 34440, पशुपालन विभाग 10800, गृह विभाग (पुलिस) 7920, ऊर्जा विभाग 8640, माध्यमिक षिक्षा 2556, बेसिक शिक्षा 2556, उद्योग विभाग 9600, सहकारिता विभाग 5160, प्राविधिक शिक्षा 7200, श्रम विभाग 2520, परिवहन विभाग 2520 है। इस प्रकार कुल 3094087 पौधो का रोपण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अनिल कंसल, बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र ढ़ाका सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *