जेवर में प्लॉट के लिए हंगामा करने वालों को उपजिलाधिकारी गुंजा सिंह ने बताया अपात्र

जेवर
नोएडा अन्तर्राष्ट्रीय ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट जेवर के अन्तर्गत अर्जन से प्रभावित समस्त ग्रामों में कुटुम्बों के विस्थापन का कार्य चल रहा है। समस्त डिप्टी कलेक्टर / तहसीलदार द्वारा कैम्प लगाकर गाँव में उपस्थित रहकर विस्थापित परिवारों की समस्याओं का निराकरण कराकर विस्थापन प्रक्रिया को पूर्ण कराया जा रहा है।
सोमवार 5 जुलाई को ग्राम नगला छीतर माजरा दयानतपुर में उपजिलाधिकारी जेवर, गुंजा सिंह, डिप्टी कलेक्टर, अंकित कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर जनता की समस्याओं को सुन रहे थे। उसी समय भवन संख्या J-12 नगला छीतर का स्वयं को निवासी बताते हुये कुछ व्यक्तियों द्वारा प्लॉट दिये जाने की माँग की गयी।
उपजिलाधिकारी गुंजा सिंह ने बताया कि राजपाल, नैम सिंह, महेन्द्र सिंह तथा डम्बर उर्फ सिकन्दर पुत्रगण सुक्का द्वारा विस्थापित परिवारों को अनुमन्य प्लॉट दिये जाने की माँग करते हुये पूर्व में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था। इनके सम्बन्ध में गहनतापूर्वक जाँच कराने पर यह प्रकाश में आया कि यह लोग विगत 15 वर्षों से गाँव छोड़कर रसूलपुर पलवल हरियाणा, शंकरपुरी विजयनगर गाजियाबाद तथा शास्त्री कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद हरियाणा में रह रहे हैं। इनके आधार कार्ड बैंक पासबुक तथा पैनकार्ड आदि कागजात में वहीं के पते अंकित हैं। ग्राम नगला छीतर में इनके द्वारा निवास नही किया जाता है। सर्वे के समय भी ग्रामवासियों द्वारा बताया गया था कि यह परिवार गाँव में नहीं रहते हैं। विस्थापित परिवारों की श्रेणी में न आने के कारण इन्हें पुनर्वासन और पुनव्यवस्थापन क्षेत्र में प्लॉट दिया जाना सम्भव नहीं है। यह तथ्य बताये जाने पर इनके द्वारा मौके पर हंगामा शुरू कर दिया गया। उनमें से एक उधम सिंह पुत्र नैम सिंह द्वारा हंगामा करते हुये स्वंय को चोट पहुँचाने की कोशिश की गयी। उधम सिंह पुत्र नैम सिंह का आधार कार्ड 150, रसूलपुर पलवल के पते पर बना हुआ है, हरियाणा ग्रामीण बैंक की पासबुक पर भी यही पता अंकित है। मौके पर उपस्थित पुलिस बल तथा अधिकारियों द्वारा उसे रोक कर अपनी गाड़ी में बिठाकर अस्पताल भेजा गया तथा प्राथमिक चिकित्सा करायी गयी। इनके द्वारा किया गया यह कृत्य अपात्र होते हुये भी अनावश्यक रूप से दबाव बनाने के लिये किया गया है। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि राजपाल सिंह, नैम सिंह, महेन्द्र सिंह पुत्रगण सुक्का की ग्राम किशोरपुर स्थित भूमि खसरा संख्या 72 क्षेत्रफल 0.3240 है० का अधिग्रहण एयरपोर्ट के निर्माण के लिए किया गया है जिसके प्रतिकर का भुगतान इन्हें पूर्व में किया जा चुका है। ग्राम नगला छीतर में विस्थापित कुटुम्बों की श्रेणी में पाये गये 767 पात्र कुटुम्बों को स्थापन क्षेत्र जेवर बांगर में प्लॉट आवंटित किये गये हैं। गुंजा सिंह ने बताया कि उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा अपात्र होते हुये भी अनावश्यक रूप से दबाव बनाने के लिये हंगामा किया गया है तथा वीडियो बनाकर भेजा गया है। वीडियो में कही गयी बातें तथा शिकायत तथ्यहीन है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here