Header advertisement

झुलनीपुर में हरियाली की चादर फैलाने की कोशिश:संजय मद्देशिया

महाराजगंज संवाददाता

महराजगंज। निचलौल ब्लाक के ग्राम सभा झुलनीपुर के ग्राम प्रधान संजय मद्देशिया ने कहा कि मेरे ग्राम सभा मे बिछाया गया हरियाली की चादर । हर गांव व सहर व मुहल्ला में पर्यावरण वन एवम जलवायु परिवर्तन विभाग ने 25 करोड़ वृक्षारोपण मिशन 2020 के अंतर्गत पौधो को उठान कर लाया गया। ग्राम प्रधान संजय मद्देशिया ने कहा कि वृक्ष रोपड़ से आने वाला कल को बेहतर उपहार मिलेगा। बताते चले की शासन वृक्षारोपण कराने के लिए प्रतिबद्ध है वृक्ष रोपड़ मिशन 2020 के अंतर्गत झुलनीपुर ग्राम सभा में भी पौधो का निचलौल रेंज के डोमा पौधशाला से 500,सागौन,300 लिस्पिट,300 जामुन और 100, अमरूद भी झुलनीपुर ग्राम सभा के लिए पौधो को उठान कर लाया गया जो कि ग्राम प्रधान संजय मद्देशिया द्वारा अपने ग्राम सभा में व्यक्तिगत व सार्वजनिक वितरण कर वृक्षारोपण किया गया ।

अमरूद का पौधा

ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक सुबाष ने कहा कि समय समय पे देख रेख करते हुए पौधों को बचाने का प्रयास हम सभी ग्रामवासियो का रहेगा ताकि पौधो का नुकसान होने से बचा लें व भविष्य में पौधा वृक्ष का रूप लेकर हरियाली की चादर को पसारते हुए आने वाले समय में शुद्ध वातावरण मिल सके । तो वहीं सिकरेट्री मनोज प्रजापति ने कहा कि महापुरुषों का मानना है कि मानव जीवन वृक्ष के बिना अधूरा है आइये धरती का कर्ज उतारें और भारतीय होने का फर्ज निभाए । इस मौके पर अमडी प्रधान विश्वम्भर यादव , रोजगार सेवक सुबाष ,अम्बरीष यादव ,केदार पाल ,राम किसुन ,नबीहसन, खजांची शर्मा ,राम आधार यादव ,धर्मेन्द्र मद्देशिया ,सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे ।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *