लखनऊ
कोरोना विपदा से देश की नाज़ुक स्थिति को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और यूपी सरकार को घेरा है।
अजय कुमार लल्लू ने ट्विटर पर दो वीडियो शेयर की हैं। जिनमें एक वीडियो में यूपी में कोरोना रोकथाम की बदहाल व्यवस्था पर योगी सरकार को घेरा है तथा दूसरी वीडियो में रोते-बिलखते-तड़पते लोगों को दिखाते हुये नरेंद्र मोदी को घेरा है।
प्रदेश के कुशीनगर जनपद के जिला अस्पताल का एक वीडियो शेयर करते हुए अजय कुमार लल्लू ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की स्थिति दयनीय बताया।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने यूपी में कोरोना रोकथाम की बदहाल व्यवस्था पर एक बार फिर योगी सरकार को घेरा है। प्रदेश के कुशीनगर जनपद के जिला अस्पताल का एक वीडियो शेयर करते हुए अजय कुमार लल्लू ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की स्थिति दयनीय बताया है।
कुशीनगर जिला अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अजय लल्लू ने लिखा कि कुशीनगर के जिला अस्पताल का हाल दयनीय है। स्वास्थ्य व्यवस्था के नाम पर एकाध बिस्तर है जिन पर दो दो मरीज हैं। बाकी मरीजों को ज़मीन को ही बिस्तर समझकर गुज़ारा करना पड़ रहा है।
न बिस्तर,न ऑक्सीजन,न दवाइयां, कोरोना के इस तांडव से उप्र बेहाल है।
योगी जी के मुताबिक उत्तर प्रदेश खुशहाल है।
दूसरी वीडियो में अपने परिजनों को खोने का दर्द बयान करते हुये लोग हैं।
“मोदी का राजमहल और सिसकता भारत” शीर्षक से बनी वीडियो में लिखा गया है कि
ज़िन्दगी से जूझ रहे हैं लोग,
सरकारी नाकामी से खीज रहे हैं लोग।
पलायन का दंश झेल रहे हैं लोग,
सिर्फ चुनावी खेल बन गये हैं लोग।
हज़ारों करोड़ से बन रहा है राजमहल उसका,
ईंटों से नही बन रहा है ये महल उसका,
पत्थर भी नही लग रहे हैं,महल में उसके।
न गारा है, न मिट्टी है,
लाशों के ढेर पर,चिताओं की राख से खड़ा हो रहा है राजमहल उसका।
जब सिसक रहा है,ज़िन्दगी से मौत तक लाइनों में खड़ा है भारत,
अपनों को मरते देख रहा है भारत,
सत्ता को अट्टहास करते देख रहा है भारत।
तब हज़ारों करोड़ से बन रहा है राजमहल उसका।
शायद सब कुछ भुला दिया जायेगा,
एक इतिहास बना दिया जायेगा कि जब हिन्द में चिताएं जल रही थीं, उन चिताओं की राख से बन रहा था महल और
यही महल चिताओं की याद दिलाएगा।
कौन हैं अजय कुमार लल्लू
अजय कुमार लल्लू कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के करीबी माने जाते हैं। अजय कुमार लल्लू पूर्वी उत्तर प्रदेश से आते हैं और दूसरा वह पिछड़ी कही जाने वाली कानू जाति से ताल्लुक रखते हैं। वह सामाजिक न्याय के मुद्दे पर मुखर भी हैं और यूपी में हर मसले को उठाने को लेकर तत्पर रहते हैं।
पिछले साल 27 दिन जेल में रहे थे लल्लू
लल्लू ने गत वर्ष फतेहपुर सीकरी और आगरा में महामारी के दौरान धरना-प्रदर्शन किया था। सरकार ने कांग्रेस की एक हजार बस की सूची में गड़बड़ी बताकर इन्हें लेने से मना कर दिया था। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू श्रमिकों को दी जाने वाली बसों की सूची में फर्जीवाड़ा करने तथा बिना परमीशन धरना देने के आरोप में 27 दिन जेल में बंद रहे थे।
No Comments: