उत्तरप्रदेश में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना बेतहाशा गति से बढ़ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में अव्यवस्था के चलते हो रही मौतों के कारण सरकार को चौतरफ़ा आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। जनता से लेकर विपक्षी दल तक अव्यवस्था के लिए सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं। फ़िल्म अभिनेता तथा कांग्रेस नेता राजब्बर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुये सरकार पर निशाना साधा है
लखनऊ के भैंसाकुंड शवदाह केंद्र की इस तस्वीर ने रूह कंपा दिया।
— Raj Babbar (@RajBabbar23) April 15, 2021
सरकारी आंकड़े देशभर में ऐसी तस्वीरों को झुठलाने में लगे हैं। पूरा एक साल मिला तैयारी के लिए। लेकिन भाषण और विज्ञापन में ही उलझे रहे सरकार। pic.twitter.com/XlbWQd7zm4
सोशल मीडिया लखनऊ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि ये वीडियो लखनऊ के भैंसाकुंड स्थित श्मशान घाट का है। वायरल वीडियो में एक साथ कई चिताएं जलती हुई दिखाई दे रही रही हैं। फिल्म अभिनेता और कांग्रेस नेता राज बब्बर ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि सरकार ने लोगों को भाषण और विज्ञापन में उलझा रखा है। लखनऊ के भैंसाकुंड शवदाह केंद्र की इस तस्वीर ने रूह कंपा दिया। सरकारी आंकड़े देशभर में ऐसी तस्वीरों को झुठलाने में लगे हैं। आगे राज बब्बर ने लिखा कि तैयारी के लिए पूरा एक साल मिला। लेकिन सरकार भाषण और विज्ञापन में ही उलझे रही। वहीं अब लखनऊ के भैंसाकुंड स्थित श्मशान घाट का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के अनुसार कुछ लोग भैंसाकुंड स्थित श्मशान घाट को चारों तरफ से टीन से घेर रहे हैं ताकि लोग अंदर की तस्वीरों को ना देख सकें। बुधवार शाम को भैंसाकुंड स्थित श्मशान घाट में कई सारी चिताओं के एक साथ जलते हुए का वीडियो सामने आने के बाद सरकार की काफी किरकिरी हो गई थी।
No Comments: