त्रिपुरा में हुई मॉबलिंचिंग पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने डीजीपी को भेजा नोटिस

नई दिल्ली
अगरतला में अल्पसंख्यक समुदाय के युवकों की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने संज्ञान लेते हुये सम्बंधित पुलिस अधिकारी को नोटिस भेज कर जवाब तलब किया है।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष आतिफ रशीद ने बताया कि त्रिपुरा में अल्पसंख्यक समुदाय के तीन युवकों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में अगरतला के डीजीपी को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया गया है। नोटिस में पुलिस द्वारा घटना के आरोपितों पर अब तक क्या कार्यवाई की गयी, इसका विवरण माँगा है।


आपको बता दें कि रविवार 20 जून की सुबह त्रिपुरा के खोवाई जिले के उत्तरी महारानीपुर में मिनी ट्रक में मवेशी ले जा रहे तीन लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी।
पुलिस के अनुसार नमनजॉयपाड़ा के ग्रामीणों ने रविवार की सुबह एक ट्रक में पांच जानवरों के साथ तीनों को भागते हुए देखा जिसके बाद उन्होंने उनका पीछा किया और उत्तरी महारानीपुर गांव के पास इन्हें रोक लिया। ग्रामीणों ने ट्रक पर सवार तीन लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसी दौरान दो लोगों को पीट-पीटकर मार डाला। जबकि इनमें से सैफुल भागने में कामयाब रहा। भीड़ ने उत्तरी महारानीपुर के पास की एक अन्य बस्ती मंगियाकामी के पास सैफ़ुल को भी पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। मारे गए तीनों लोगों की पहचान सेपाहीजाला के सोनामूरा निवासी 28 वर्षीय ज़ायद हुसैन, 30 वर्षीय बिलाल मियां और 18 वर्षीय सैफ़ुल इस्लाम के रूप में हुई थी।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here