दरगाह कमेटी की वार्षिक बजट बैठक सम्पन्न,विकास कार्य होंगे वर्ष 2021-22 की प्राथमिकता
नई दिल्ली 16 अगस्त
राजस्थान के अजमेर स्थित ख्वाजा ग़रीब नवाज़ रह. की प्रबन्ध कमेटी दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब की वार्षिक बजट बैठक नई दिल्ली के साकेत स्थित सेन्ट्ल वक्फ़ काउंसिल सभागार में सम्पन्न हुई। सदर अमीन पठान की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में वर्ष 2021-22 का बजट स्वीकृत किया गया। वहीं जायरीन के साथ अजमेर के स्थानिय लोगो के लाभ को देखते हुए दिल्ली गेट स्थित सम्पत्ति पर चिकित्सालय बनाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही दरगाह शरीफ़ के विकास कार्यो में गति लाने के लिए विकास योजनाओं का खाका लेकर आम जन से सहयोग की अपील की जाएगी। बैठक में नायब सदर मुनव्वर खान, सदस्य सपात खान, फारूखे आज़म, क़ासिम मलिक, सैयद बाबर अशरफ, सैयद शाहिद हुसैन रिज्वी, वसीम राहतअली, जावेद पारेख और नाज़िम एवं मुख्यकार्यकारी अधिकारी अशफ़ाक हुसैन शामिल हुए।
इस वर्ष होंगे यह विकास कार्य: वर्ष 2021-22 की समय सीमा में दरगाह कमेटी द्वारा तीन कार्यो को प्रााथमिकता दी गई। इनमें दिल्ली गेट पर कुम्हार मौहल्ले स्थित सम्पत्ति पर 100 बेड का दवाखाना बनाया जाएगा इसके साथ ही केसरगंज स्थित ईदगाह पर सेन्ट्ल वक्फ़ काउंसिल के वित्तिय सहयोग से शादी समारोह स्थल और शीध्र ही कायड़ ग्राम में ख्वाजा ग़रीब नवाज़ एज्यूकेशन सेंटर फाॅर एक्सीलेंस के प्रशासनिक भवन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।