नई दिल्ली
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन में ऑटो चालकों से किये गये वादे को पूरा करते हुये उनके खाते में 5000 रूपये भेजने शुरू कर दिए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। ऑटो चालकों ने वादा पूरा करने के लिए केजरीवाल का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि “केजरीवाल है तो सम्भव है।”
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि
“दिल्ली में ऑटो-टैक्सी के ड्राइवर भाइयों को आज से उनके खातों में 5000 रुपए की सहायता राशि मिलनी शुरु हो चुकी है। आज शाम तक 1,51,000 ड्राइवर भाइयों के खातों में ये रक़म पहुँच जाएगी।”
-अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सहायता प्राप्त करने वाले ऑटो चालक के टैग करते हुये ट्वीट किया कि
“लक्ष्मण जी, मुझे यह जानकर खुशी हुई कि ड्राइवर भाइयों को उनके खातों में ₹5000 की आर्थिक सहायता मिलने लगी है।इस लॉकडाउन के दौरान इस राशि से कुछ राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री @arvindkejriwal के गतिशील नेतृत्व में, यह सरकार पूरे समर्पण के साथ लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
-कैलाश गहलोत
पाँच हज़ार रूपये मिलने पर ऑटो चालक लक्ष्मण ने ट्वीट करके इसे नेक कार्य बताते हुये लिखा कि
“आदरणीय Transport मंत्री “कैलाश गहलोत” जी धन्यवाद!
-लक्ष्मण
इस लाकडाऊन के समय मे आप बहुत नेक कार्य रहे हैं।
आज ड्राइवर सहायता 5000/- ₹ राशि प्राप्त हुई।”
एक अन्य ऑटो चालक कृष्ण प्रताप ने दिल्ली सरकार और केजरीवाल की प्रशंसा करते हुये लिखा कि
“माननीय मंत्री जी दिल्ली सरकार की चालकों को 5000 की आर्थिक सहायता मिलनी शुरू हो गई है आपका धन्यवाद जिसका लाभार्थी मैं हूं
-कृष्ण प्रताप
(जो कहा है वह किया है दिल्ली सरकार ने) केजरीवाल है तो संभव है”
आपको बता दें कि दिल्ली में इस समय कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है। जिसके चलते सरकार ने ऑटो चालकों की परेशानी को समझते हुये उन्हें 5000 रूपये की आर्थिक मदद देने का वादा किया था।
No Comments: