दिल्ली में 17 मई तक बढ़ सकता है लॉकडाउन

नई दिल्ली
दिल्ली में लॉकडाउन लगे हुये एक पखवाड़े से अधिक समय बीत जाने के बाद भी स्थिति नियंत्रण में नही है। अस्पतालों में बेड एवं ऑक्सीजन की समस्या को लेकर दिल्ली की जनता अभी भी जूझ रही है। ऐसी विकट स्थिति एवं कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर दिल्ली में लॉकडाउन को आगामी 17 मई तक बढ़ाया जा सकता है। सम्भावना जताई जा रही है कि दिल्ली सरकार इसकी घोषणा शनिवार शाम तक कर सकती है। बता दें कि 19 अप्रैल से चल रहा लॉकडाउन सोमवार सुबह पांच बजे समाप्त हो रहा है। अब दिल्ली सरकार चौथी बार लॉकडाउन बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसकी मांग दिल्ली का कारोबारी-व्यापारी संगठन और आरडब्ल्यूए भी कर रहे हैं।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here