दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी के लिए 3 दिन का कोवैक्सीन और 2 दिन का कोवीशील्ड का स्टॉक बचा है: आतिशी

  • -18 से 44 वर्ष तक के लिए कोवैक्सीन की डोज खत्म हो चुकी हैं और कोवीशील्ड की 8 दिन के लिए डोज मौजूद हैं- आतिशी
  • -दिल्ली में 13 मई की शाम तक 43,67,243 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं, 10 लाख से ज्यादा ऐसे लोग हैं जिनको दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं- आतिशी
  • -दिल्ली में 13 मई को 1,23,188 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, 18 से 44 वर्ष तक के 51091 युवाओं और 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी में 72907 को वैक्सीन लगायी गई है- आतिशी
  • -दिल्ली में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनको पहली डोज लग चुकी है और दूसरी डोज लगने का समय आ गया है, कोवैक्सीन नहीं होने की वजह से उनका वैक्सीनेशन रूका हुआ है- आतिशी
  • -केंद्र सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और 18 से 44 वर्ष तक के युवाओं के लिए वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराएं- आतिशी

नई दिल्ली, 14 मई, 2021
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी के लिए 3 दिन का कोवैक्सीन और 2 दिन का कोवीशील्ड का स्टॉक बचा है। 18 से 44 वर्ष तक के लिए कोवैक्सीन की डोज खत्म हो चुकी हैं और कोवीशील्ड की 8 दिन के लिए डोज मौजूद हैं। दिल्ली में 13 मई की शाम तक 43,67,243 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। 10 लाख से ज्यादा ऐसे लोग हैं जिनको दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। दिल्ली में 13 मई को 1,23,188 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। 18 से 44 वर्ष तक के 51091 युवाओं और 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी में 72907 को वैक्सीन लगायी गई है। दिल्ली में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनको पहली डोज लग चुकी है और दूसरी डोज लगने का समय आ गया है। लेकिन कोवैक्सीन नहीं होने की वजह से उनका वैक्सीनेशन रूका हुआ है। केंद्र सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और 18 से 44 वर्ष तक के युवाओं के लिए वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराएं।
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं विधायक आतिशी ने शुक्रवार को वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी किया। आतिशी ने कहा कि हर दिल्लीवासी जानना चाहता है कि उनको वैक्सीन कब लग सकती है। उनका कोरोना से बचाव कब तक होगा। दिल्ली में 13 मई को 1,23,188 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। जिसमें से 18 से 44 वर्ष तक के 51091 युवाओं का वैक्सीनेशन हुआ है। इसके अलावा 72907 वैक्सीन 45 वर्ष से अधिक उम्र, फ्रंटलाइन वर्कर और हेल्पलाइन वर्कर को लगायी गई हैं। इनमें से 40 हजार लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगायी गई। दिल्ली में कल शाम तक का 43,67,243 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। 10 लाख से ज्यादा ऐसे लोग हैं जिनको अब दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। दिल्ली का जो हेल्थ केयर सिस्टम है वह काफी तेजी से वैक्सीनेशन को आगे बढ़ा रहा है।
विधायक आतिशी ने कहा कि 18 से 44 वर्ष के युवाओं की वैक्सीनेशन थोड़ी कम इसलिए हुई है क्योंकि दिल्ली में कोवैक्सीन की आपूर्ति समाप्त हो चुकी है। वैक्सीन खत्म होने की वजह से तकरीबन 140 वैक्सीनेशन केंद्रों को दिल्ली सरकार ने अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है। इस वजह से 18 से 44 वर्ष तक के युवाओं की वैक्सीनेशन की संख्या थोड़ी कम रही है।
दिल्ली में वैक्सीन के स्टॉक के बारे में जानकारी देते हुए विधायक आतिशी ने कहा कि अभी तक 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर के लिए 43,20,490 वैक्सीन की डोज मिली हैं। जिसमें से 40,95,380 अब तक लगाई जा चुकी हैं। दिल्ली में इस श्रेणी के लिए आज सुबह तक 2,25,110 डोज बची हुईं थी। ऐसे में 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी के लिए 3 दिन का कोवैक्सीन और 2 दिन का कोवीशील्ड का स्टॉक मौजूद है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि केंद्र सरकार की तरफ से जल्द से जल्द अगला वैक्सीन का स्टॉक भेजा जाएगा।
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि 18 से 44 वर्ष तक के युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए हमें कुल 8,17,690 डोज मिली हैं। जिसमें डेढ़ लाख कोवैक्सीन और 6.67 लाख कोवीशील्ड की डोज शामिल हैं। अभी तक 18 से 44 वर्ष तक के युवाओं को 4.71 लाख डोज लगाई जा चुकी हैं। 18 से 44 वर्ष तक के लिए अब हमारे पास 3.46 लाख वैक्सीन की डोज बाकी हैं। दिल्ली में कोवैक्सीन की आपूर्ति खत्म हो चुकी है और कोवीशील्ड की 8 दिन की डोज मौजूद हैं।
विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार से आग्रह करेंगे कि वह जल्द से जल्द हमें वैक्सीन की डोज उपलब्ध करवाएं। दिल्ली उन क्षेत्रों में से एक है जिसने पिछले साल भर में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा झेला है। खुशखबरी यह है कि दूसरी लहर कमजोर पड़ गई है। लेकिन तीसरी लहर को रोकने का एकमात्र तरीका वैक्सीनेशन है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कल बताया था कि कोवैक्सीन की डोज लिए हमने भारत बायोटेक को चिट्ठी लिखी थी। भारत बायोटेक ने जवाब में बताया है कि जब तक केंद्र सरकार हां नहीं कहती है तब तक हम कोवैक्सीन की और डोज नहीं भिजवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द कोवैक्सीन की डोज हमें उपलब्ध करवाएगी। क्योंकि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनको पहली डोज लग चुकी है और दूसरी डोज लगने का समय आ गया है। लेकिन कोवैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध नहीं होने की वजह से उनका वैक्सीनेशन रूका हुआ है। केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि जल्द से जल्द 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और 18 से 44 वर्ष तक के युवाओं के लिए वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराएं।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here