दुःखद हादसा: शामली में बच्चों पर मस्जिद का पिलर गिरने से 2 बच्चों की मौत
शामली
रविवार की बीती रात शब ए बारात के मौके पर जनपद शामली में एक दर्दनाक हादसा पेश आया। यहाँ मस्जिद में इबादत के लिए आए बच्चों पर मस्जिद का पिलर गिर गया। जिससे दो बच्चों की मौत हो गयी और एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोमिन नगर का है। यहाँ स्थित मदीना मस्जिद में लोग इबादत कर रहे थे। मस्जिद में मोहल्ले के काफी लोग मौजूद थे। इसी दौरान अचानक मस्जिद का एक पिलर भरभरा कर गिर गया जिसके नीचे मोहल्ले के ही 3 बच्चे दब गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने बच्चों को पिलर के नीचे से निकाला और उन्हें अस्पताल लेकर गए। लेकिन उनमें से 12 वर्षीय हारून पुत्र खुर्शीद, 12 वर्षीय मुसारिब पुत्र मतलूब की मौत हो गई, जबकि 10 वर्षीय समर पुत्र कलीम को गंभीर घायल होने के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
बच्चों की मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। इस दर्दनाक मंज़र को देख कर सभी की आँखें नम हो गईं।
No Comments: