Header advertisement

दुधारू भैंस ले जा रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या,दो दिन में चार की हत्या

दुधारू भैंस ले जा रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या,दो दिन में चार की हत्या

जम्मू-कश्मीर
पिछले कुछ वर्षों में मवेशियों का कारोबार करने वालों के साथ मॉबलिंचिंग की कई वारदातें जो चुकी हैं। मवेशी ले जा रहे खास समुदाय के लोगों को कभी मवेशी चोर रो कभी गौ-तस्कर बता कर निर्ममता पूर्वक मौत के घाट उतारा जा रहा है। त्रिपुरा में मवेशी लेकर जा रहे तीन युवकों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने के मामले को अभी दो दिन भी नही गुज़रे थे कि अब जम्मू के राजौरी में मवेशी लेकर जा रहे एक युवक की कुछ लोगों द्वारा पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। राजौरी नगर से सटे मुरादपुर गांव के पास मंगलवार को तड़के करीब तीन बजे लोड कैरियर वाहन में घर के लिए दुधारू मवेशी ले जा रहे युवक पर कुछ लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। जीएमसी जम्मू में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। मृतक की पहचान थन्ना मंडी तहसील के राजधानी गांव निवासी 21 वर्षीय एजाज डार पुत्र अफजल डार के रूप में हुई है। मृतक के परिवार में लकवे का मरीज पिता, मां और तीन बहने हैं। एजाज डार घर में कमाने वाला एकमात्र सदस्य था।
मिली जानकारी के अनुसार एजाज डार मंगलवार को तड़के तीन बजे एक दुधारू भैंस खरीद कर वाहन में लादकर घर ला रहा था। तभी कुछ लोगों ने उसे मुरादपुर गांव के पास रोक लिया और उस पर हमला कर दिया। इससे एजाज के सिर में गंभीर चोटें आई। उसे इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कालेज राजौरी लाया गया, जहां से उसे जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया, यहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। एजाज की मौत के बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जिला सचिवालय में डीआइजी कार्यालय राजौरी के सामने धरना-प्रदर्शन भी किया। मृतक के बीमार पिता मुहम्मद अफजल ने अपने बेटे की जघन्य हत्या के लिए न्याय और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक शीमा नबी सहित वरिष्ठ पुलिस और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों ने परिवार के सदस्यों को आश्वासन दिया कि सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
पुलिस ने बताया कि थाना राजौरी में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और कुछ को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है। हमारी टीमें जगह-जगह छापेमारी कर रही है। जल्द ही सभी आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
पीड़ित परिवार को रेडक्रास के तहत 50 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता भी सौंपी गई।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *